Post Image

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया श्रीचंद भगवान की भव्य मूर्ति का अनावरण

हरिद्वार, 26 फरवरी: धर्मनगरी हरिद्वार के मुख्य चौराहे द्वारा श्रीचंद्राचार्य चौक का एचआरडीए द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया है. श्रीचंद भगवान की भव्य मूर्ति को श्रीचंद्राचार्य चौक पर स्थापित किया गया है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया श्रीचंद भगवान की भव्य मूर्ति का अनावरणश्रीचंद्राचार्य चौक और मूर्ति के अनावरण के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंचीं.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ 2021: तीन मार्च को निकलेगी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई

कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव, पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, अखाड़ा बड़ा उदासीन के साधु-संतों सहित भारी संख्या में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.



उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि श्रीचंद भगवान की मूर्ति का अनावरण किया गया है. श्रीचंद भगवान एक महान संत थे. उन्होंने अपने जीवन काल में जाति प्रथा और ऊंच-नीच को खत्म करने का बीड़ा उठाया था. लेकिन आज के समय में भी यह मुद्दे देखने को मिल रहे हैं. इस मौके हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम जाति प्रथा और ऊंच-नीच को खत्म करें. भारत में भाई चारा बना रहे. वहीं, देशभर की सभी परेशानियां जल्द खत्म हों.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया श्रीचंद भगवान की भव्य मूर्ति का अनावरणबता दें कि, कुछ समय पहले श्रीचंद्राचार्य चौक से श्रीचंद भगवान की मूर्ति को जीर्णोद्धार के कार्य के लिए हटाया गया था. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस को बड़ा अखाड़ा उदासीन के साधु-संतों का बड़ा विरोध झेलना पड़ा था.

यह भी पढ़ें-बौद्ध साहित्य त्रिपिटक : परिचय, विभाजन और महत्त्व 



आज इस मूर्ति का भव्य अनावरण उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के समकक्ष किया गया. इसके बाद बड़ा अखाड़ा उदासीन के साधु-संतों में भी खुशी की लहर है और हरिद्वार के व्यस्ततम श्रीचंद्राचार्य चौक की काफी समय बाद तस्वीर बदलती नजर आई है.

यह भी पढ़ें-नवरात्रि विशेष: स्त्री का सम्पूर्ण जीवनचक्र है दुर्गा मां के नौ स्वरूप

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta