गुजरात चुनाव के दौरान इन मंदिरों में गए नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी…
गुजरात विधानसभा की 80-100 सीटें ऐसी हैं, जिन पर हिंदू मंदिरों का प्रभाव देखा जाता है। इसी के चलते इन मंदिरों में बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। यही वजह कि पिछले 22 साल से सत्ता से दूर रही कांग्रेस ने अपनी कैम्पेन में इन मंदिरों को शामिल किया है।
राहुल गांधी ने किए 26 मंदिरों के दर्शन…
श्री रणछोड़जी मंदिर,
मोगलधाम-बावला मंदिर,
द्वारकाधीश,
कागवड में खोडलधाम,
नाडियाड के संतराम मंदिर,
पावागढ़ महाकाली,
नवसारी में ऊनाई मां के मंदिर,
अक्षरधाम मंदिर,
बहुचराजी के मंदिर,
कबीर मंदिर,
चोटिला देवी मंदिर,
दासी जीवन मंदिर,
राजकोट के जलाराम मंदिर,
वलसाड के कृष्णा मंदिर,
शंंकेश्वर जैन मंदिर,
वीर मेघमाया,
बादीनाथ मंदिर। राहुल गांधी कांग्रेस की नवसर्जन यात्रा के दौरान 5 और छोटे-बड़े मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे।
मोदी 2 महीने में 4 मंदिर गए
– 27 नवंबर: आशापूर्णा माता मंदिर, कच्छ
– 2 नवंबर: अक्षरधाम मंदिर, गांधीनगर
– 7 अक्टूबर: हटकेश्वर मंदिर, वडनगर
– 7 अक्टूबर: द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका
– 12 नवंबर – अंबाजी