– गायत्री परिवार बाढ़ प्रभावितों की सेवा में जुटा
हरिद्वार, समाज के पीड़ितों की सेवा के सदैव तत्पर रहने वाले अखिल विश्व गायत्रीपरिवार शांतिकुंज इन दिनों बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित गुजरात के बनासकांठा जिले में राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है।
शांतिकुंंज ने विज्ञप्ति जारीकर बताया कि संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने बनासकांठा के परिजनों कीपीड़ा को देखते हुए गायत्री परिवार को राहतकार्य चलाने का निर्देश दिया थी शैलदीदी के निर्देश से गायत्री परिवार गुजरात के ५० लोगों के सेवा कार्य हेतुअहमदाबाद, डीसा व मालगढ़ से बनासकांठा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र केलिए रवाना हुआ।शांतिकुंज मीडिया विभाग से जारी विज्ञप्ति में बताया गया किराहत दल में चिकित्सक, पैरा मेडिकल व सेवाभावी युवा शामिल हैं।दल अपनेसाथ एक एम्बूलेंस, खाद्य सामग्रियों से भरा दो ट्रक के साथ बनासकांठा पहुँचगया है दल ने अपने साथ तीस हजार पानी की बोतलें, तीन क्विंटल खाद्यसामग्री,जीवन रक्षक दवाइयाँ एवं एक हजार से अधिक टेंट सामग्री लेकरपहुँचा है। राहत दल में मीठा भाई पटेल, चेतनभाई, चिराग व्यास, लक्ष्मण भाई,प्रकाश ठक्कर, चिराग शाह, मोहनभाई, सुखदेवभाई माली, आदि प्रमुख हैं।
– ऑर्ट आफ लिंविग ने 1,20,000 हजार खाने के पैकेट भेजकर गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों नें अपने स्वयंसेवकों के जरिए मदद पहुंचाई।
Tweet: 1,20,000 food packets & truckloads of supplies distributed by @artofliving volunteers working tirelessly in affected areas. #GujaratFloods – SriSri Ravishankar
– RSS Swayamsevaks are distributing food,drinking water and medicines in flood hit areas of Banaskantha,Patan&Radhanpur of Guj
– श्री स्वामीनारायण मंदिर, गांधीनगर भी उतरी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए
– स्वामी नारायण गुरुकुल ने की बनासकांठा में बाढ़ प्रभावितों की मदद (20000 फूड पैकेट, 25000 पानी के पाउच बंटवाएं)
Bhuj Swaminarayan temple sends 5000 food packets to flood hit Banaskanatha : Tv9 Gujarati(Embed Courtesy)
https://www.youtube.com/watch?v=Znylgc_6pWc&feature=youtu.be
– Swaminarayana Temple Trust Providing Food To The Flood Victims | Gujarat | V6 News ( Embed Courtesy)
– Gujarat floods: Temple authorities send food packets to flood-affected areas – Gujarat News (Embed Courtesy -ANI)
Video Courtesy: TV9, V6 News, Gujarat News and ANI
दिव्य ज्योति जागृति संसथान ने भी पहुंचाई राहत सामग्री
गुजरात बाढ़ में ढोलका तालुका में कुल 71 गांवमें से 22 बाढ़ से प्रभावित हैं जहां दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई गयी.
—————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.