सुदर्शन चैनल ने ये दावा किया है कि असली गुरमीत राम रहीम विदेश में है और जो जेल में है वो नकली है। इस दावे में कितनी सच्चाई है ये हम नहीं जानते, पर स्वाभाविक है ऐसे बयान, या दावे को करने से पहले किसी भी जिम्मेदार चैनल को सरकार और प्रशासन से इसकी पुष्टि करनी चाहिए।
चैनल के संपादक ने एक प्रोमो जारी कर इस जानकारी को सबसे शेयर किया और आज शाम से चैनल पर इस पर इस खबर को चला भी रहा है।
आप चैनल की इस प्रस्तुति को इस लिंक पर देख सकते हैं।
http://www.sudarshannews.com/category/live-tv
——–
रिलिजन वर्ल्ड की राय – धर्म और कानून से जुड़े मुद्दों पर किसी भी चैनल को खबरें केवल प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर ही चलाना चाहिए। इससे समाज में सही सूचना जाती है। शो को जिस तरीके से पेश किया गया, उससे लगता है कि केवल एक व्यक्ति के बयान और उसके निजी ज्ञान के आधार पर इसे सनसनीखेज बनाकर पेश किया गया, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हुई। चैनल को धर्म और कानून व्यवस्था के जुड़े मुद्दे पर संवेदनशील होना चाहिए था।