ईद-उल-अजहा: बारिश में नमाज़ पढ़ने के लिए खोले गुरुद्वारे के द्वार
जहां एक और धर्म, मजहब के नाम पर कोरहम मचा हुआ है, वहीं देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक सहिष्णुता की नजीर पेश हुई है. आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ में गुरुद्वारे में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज़ मुस्लिम भाईयों ने पढ़ी. बारिश और ठंड को देखते हुए गुरुद्वार प्रबंधन ने नमाज़ पढ़ने के लिए गुरुवारे के द्वार खोल दिए.
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के जोशीमठ में रात भर से भारी वर्षा और ठंड हो रही है. ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग नमाज़ पढ़ना चाहते थे. लेकिन भारी बारिश से खुले मैदान में नमाज़ पढ़ना मुश्किल हो रहा था. लगभग 600 लोग नमाज़ अता करने के लिए गांधी मैदान की तरफ आ रहे थे. बारिश और ठंड को देखते हुये जोशीमठ के गुरुद्वारे प्रबंधक ने मुस्लिम भाईयों से गुरुद्वारे में नमाज़ अता करने के लिए आमंत्रित किया. सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने यहां गुरुद्वारे में नमाज़ पढ़ी. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज़ पढ़ी. इस दौरान देश की एकता और तरक्की की दुआ मांगी गई. नमाज़ के बाद अन्य धर्म के लोगों ने भी ईद की मुबारक दी और एक दूसरे के गले लगे.
——————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.