पतंजलि में पहला ज्ञानकुम्भ : “उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधारों हेतु सरकारी प्रयास” मुख्य थीम
- पतंजलि में ज्ञानकुम्भ में गुणात्मक शिक्षा, राष्ट्र निर्माण, उच्च शिक्षा, नैतिक शिक्षा आदि विषयों यर गहन चर्चा : आचार्य बालकृष्ण
- ऐतिहासिक होगा ‘ज्ञानकुम्भ’ कार्यक्रम : श्री धनसिंह रावत
- महामहिम राष्ट्रपति, उत्तराखण्ड राज्यपाल, प्रदेश मुख्यमंत्री सहित देशभर जो सभी सरकारी, प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलपति और शिक्षाविद् ने की शिरकत
हरिद्वार, 2 नवंबर । उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश का पहला तीन दिवसीय ‘ज्ञानकुंम्भ’ पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में आयोजित किया गया। आज इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति, उत्तराखण्ड राज्यपाल, प्रदेश मुख्यमंत्री ने इसका शुभारंभ किया।
ज्ञानकुंम्भ की मुख्य थीम ‘उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधारों हेतु सरकारी प्रयास’ हैं। कार्यक्रम से प्रदेश की उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति के प्रति अच्छा संदेश पैदा होगा, ऐसा पतंजलि का मानना है।
आयोजन को लेकर आचार्य बालकृष्णजी ने कहा कि कि प्रदेश के प्रथम ज्ञानकुम्भ का आयोजन पतंजलि की भूमि से होना हमारे लिए गौरव का विषय हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानकुम्भ में गुणात्मक शिक्षा, राष्ट्र निर्माण, उच्च शिक्षा, नैतिक शिक्षा आदि विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा।
देखिए ज्ञानकुम्भ का लाइव प्रसारण…