सुप्रीम कोर्ट ने हादिया/अकिला को 27 नवंबर को पेश होने को कहा है। हादिया यानि अकिला अशोकन की कहानी में धर्म, राजनीति और मौलिक अधिकार की पेचीदगियां शामिल है। अकिला के पिता अशोकन ने हाईकोर्ट में जाकर उसकी कस्टडी ली थी, पर शफीन जहान से निकाह करके हादिया ने अपनी मर्जी बता दी। अशोकन का कहना है कि ये लव-जिहाद नहीं, हिप्नोटाइज करने का मामला है। जिस दिन हाईकोर्ट ने अकिला को पिता को वापस करने को कहा, उसी दिन उसकी रातोरात शादी कर दी, ऐसी बात अशोकन कहते है। रिलीजन वर्ल्ड ने केएम अशोकन से बात की और ये जानना चाहा कि ये सब कैसे हुआ।
सुप्रीम कोर्ट के हादिया/अकिला को पेश किए जाने के आदेश दिए जाने के बाद पढ़िए हादिया/अकिला के पिता केएम अशोकन का पहला इंटरव्यू।
रिलिजन वर्ल्ड – क्या है ये पूरा मामला?
के एम अशोकन – इधर पापुलर फ्रंट आफ इंडिया नाम का एक पार्टी है। इनका काम है ये पूरा। इनके साथ सरकार है। इसका कोर्स करते वक्त दो मुसलमान लड़कियों से अकिला (अब हादिया) की दोस्ती हो गई। इनके साथ चलते-चलते इसका मत परिवर्तन कर दिया। मैंने इस मामले में हैबियस कारपस हाईकोर्ट में दायर किया और इसको 24 मई तारीख को मेरे साथ देने को कहा। पर 19 दिसंबर तारीख को रात में इसकी शादी कर दिया, एक लड़के के साथ।
रिलीजन वर्ल्ड – जबरदस्ती शादी की….
अशोकन – जबरदस्ती किया या नहीं पता नहीं पर उसका शादी कर दिया। शादी इसलिए कि वो धर्म छोड़कर नहीं जा सके। वो बेटी पर अब मेरा अधिकार नहीं रहेगा। इसलिए किया।
रिलीजन – ये आपकी अकेली बेटी है, उसका आपसे भावनात्मक लगाव होगा, फिर वो आपके पास क्यों नहीं आना चाह रही थी?
अशोकन – साइकेट्रिस्ट कितना प्रयास कर चुका है। पर उसपर असर नहीं पड़ा। इसको हिंदू लोगों ने भी बहुत समझाया, पर ये समझाने से वो नहीं समझेगा…
रिलिजन वर्ल्ड – क्यों….
अशोकन – इसका हिप्नोटिज्म करके मत परिवर्तन किया है..
रिलिजन वर्ल्ड – अगर वो आपके साथ नहीं रहना चाहेगी आगे, तो आप क्या करेंगे…
अशोकन – अब क्या करेगा, हम क्या करेगा, बता नहीं सकता अभी…
रिलिजन वर्ल्ड – स्थानीय कुछ लोग आपके लिए आंदोलन कर रहे हैं…
अशोकन – हां कुछ लोग हमारे लिए लड़ रहे है।
रिलिजन वर्ल्ड – केरल में क्या धर्म से जुड़ी ये समस्या बहुत बड़ी हो गई है। इसे लव जिहाद भी कहा जा रहा है।
अशोकन – ये केरल में सबसे बड़ा बात हो गया है, लव जिहाद नहीं है ये, अलग मामला है।
रिलिजन वर्ल्ड – अकिला का बचपन कैसा था?
अशोकन – बचपन में वो मंदिर जाती थी, पूजा-पाठ करती थी. पता नहीं कैसे उसका दिमाग बदल गया।
रिलिजन वर्ल्ड – अकिला आपसे बात करती हैं ?
अशोकन – कोई बात नहीं होती, वो बात नहीं करती। जैसे किसी दुश्मन को देखना हो, वैसे देखती है। वो खुद से खाना पीना ले लेती है। फोन पर भी बात नहीं करती है। उसके साथ में एक महिला पुलिस रहती है, उसी से बात करती है।
- Copyright : Religion World Bureau