Post Image

हरिद्वार कुंभ 2021 : कुंभ पहुंची हाईकोर्ट की टीम, परखेगी मेला कार्य

हरिद्वार, 16 मार्च; हाईकोर्ट की टीम कुम्भ मेला कार्यों  की व्कोयवस्था देखने के लिए हरिद्वार पहुंची. टीम यहाँ  एक जनहित याचिका की सुनवाई पर हाईकोर्ट द्वारा भेजी गयी थी.



टीम का गठन

कुंभ मेला के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कुंभ के अधूरे कार्यों को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय नैनीताल ने टीम का गठन किया था.

मेला कार्यों को परखा

हाईकोर्ट की टीम ने सोमवार को ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अधिकारी के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने मेला कार्यों को परखा. दरअसल हरिद्वार निवासी सचिन डबराल ने उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर कर अवगत कराया था कुंभ मेला के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कोरोनावायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुम्भ: 31 मार्च तक हर हाल में कुंभ का काम पूरा हो-गढ़वाल आयुक्त

विशेष टीम का गठन

उच्च न्यायालय ने कुंभ मेला कार्यों को भी याचिका से जोड़ा था। इस मामले में उच्च न्यायालय ने एक विशेष टीम का गठन किया था. यह टीम बीते रविवार को हरिद्वार में मेला कार्यों का निरीक्षण कर चुकी है. सोमवार को यह टीम ऋषिकेश पहुंची. ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट में सिंचाई विभाग और एमडीडीए के द्वारा किए गए कार्यों को टीम के सदस्यों ने मौके पर जाकर देखा. यहां पड़ी निर्माण सामग्री को लेकर टीम सदस्यों ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.



जिला प्रशासन को निर्देश

टीम ने जिला प्रशासन और कुंभ मेला प्रशासन समेत पुलिस को निर्देश दिए कि मुख्य पर्व और स्नान के रोज घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी यहां पूरे समय तैनात रहने के लिए कहां गया है. हाईकोर्ट की टीम ने वीरभद्र क्षेत्र में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने रखी थी नागा परंपरा की नींव

यह भी पढ़ें-कुंभ मेला 2021: त्रिवेंद्र सरकार ने हरिद्वार में बंद किए सभी स्लॉटर-हाउस

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta