हरिद्वार, 8 मार्च; महाशिवरात्रि शाही स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ यातायात के लिए योजना बनाई जा रही है. कुंभ मेला पुलिस, प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में इसको लेकर मंथन किया गया.
बैठक में आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने कहा कि महाशिवरात्रि शाही स्नान के दिन पुलिस व्यवस्थाएं कुछ अलग रहेंगी. शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी और आसपास के इलाके में नगर निगम के सफाई वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं होगी. यहां की सफाई एक दिन पहले की कराई जाएगी.
पुलिस महानिदेशक कुंभ संजय गुंज्याल ने आदेश देते हुए कहा कि सेक्टर पुलिस ऑफिसर और मजिस्ट्रेट प्राथमिकता के आधार पर शाही स्नान से पहले सभी काम पूरा कराएं. उन्होंने कहा कि बैरीकेड की मजबूती को पहले से देख लिया जाए.
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कोरोना से संबंधित जारी गाइडलाइन के दिशा-निर्देश को अच्छे से समझने और उनका सही से पालन कराने का सभी को निर्देश दिया. उन्होंने सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, वन विभाग एवं अन्य उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को आगामी शिवरात्रि शाही स्नान पर्व से पहले सभी काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें-परमार्थ निकेतन में शुरू हुआ 32वां वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन योग महोत्सव
अधिकारियों को आपस मे तालमेल बनाने की हिदायत
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आपस मे तालमेल बनाने की हिदायत दी और कहा की हर सेक्टर में अपने स्तर पर एक क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) बना लें.
एसएसपी कुंभ जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने सेक्टर पुलिस ऑफिसर और सेक्टर मजिस्ट्रेट के समन्वय बनाने को कहा. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कुंभ के साथ कांवड़ियों की भीड़ नियंत्रण के लिए सुझाव दिए.
यह गलियां रहेंगी बंद
शाही स्नान के दिन जो भी गलियां अपर रोड पर निकलती वह सभी बंद रहेंगी. शाही स्नान के मार्ग पर पड़ने वाले भवनों की छत और छज्जे की मजबूती भी पुलिसकर्मी जांच करेंगे. इसके साथ ही छतों पर रूफ टॉप ड्यूटी भी लगाई जाएगी.
मेला कंट्रोल रूम में बनेगा वॉर रूम
मेला कंट्रोल रूम में एक वॉर रूम बनाया जाएगा. यहां हर विभाग का एक-एक सक्षम अधिकारी स्नान के दौरान मौजूद रहेगा. किसी भी विभाग से समस्या आने पर उसका हल करेंगे. वहीं स्नान के दौरान घाटों पर पूजा पाठ, प्लास्टिक कैन बिक्री, भिक्षावृत्ति पूरी तरह से बंद रहेगी.
रूट का निरीक्षण
नौ मार्च को सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस ऑफिसर शाही स्नान का रूट देखेंगे. इसके लिए जो भी व्यवस्थाएं होंगी, वह जल्द से जल्द पूरी करवाई जाएंगी. वहीं शाही स्नान की कवरेज करने के लिए मालवीय द्वीप पर मीडिया प्लेटफार्म पर मीडियाकर्मी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-KUMBH MELA 2021: जानिए हरिद्वार कुम्भ 2021 के शाही स्नान के बारे में | kumbh mela
यह भी पढ़ें-Kumbh SHAHI SNAN SCHEDULE : बसंत पंचमी पर अखाड़ा का शाही स्नान का समय
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in