कुंभ नगरी हरिद्वार से रिलीजन वर्ल्ड लेकर आया है आपके लिए कुंभ की नयी खबरे . तो चलिए पढ़िए आज के कुंभ समाचार
नई गाइडलाइन के बाद होगा अखाड़ों को भूमि का आवंटन
हरिद्वार, 4 फरवरी; हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में मठ-मंदिरों, आश्रम-अखाड़ों के लिए फिलहाल भूमि आवंटन पर रोक लग गयी है. राज्य सरकार ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में ही मेला अधिष्ठान को भूमि आवंटन किए जाने के निर्देश दिए थे. लेकिन, केंद्र सरकार की कुम्भ को लेकर बनी नयी एसओपी ने इस पर ब्रेक लगा दिया है.
अब मेला अधिष्ठान ने राज्य सरकार से बदली हुई परिस्थितियों में भूमि आवंटन के लिए नए सिरे से दिशा-निर्देश की मांग की है. नई गाइड मिलने के बाद ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. मेला अधिष्ठान के पास भूमि आवंटन के लिए पांच सौ से अधिक प्रस्ताव लंबित हैं.
आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेले के लिए आरक्षित 650 हेक्टेयर भूमि में से तकरीबन 380 हेक्टेयर भूमि में मठ-मंदिरों, आश्रम-अखाड़ों के साथ ही विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के टेंट-पंडाल लगने हैं. अखाड़ों की छावनी भी इसका हिस्सा होती है. इसके अलावा सरकारी विभागों, मेला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को टेंट लगाने के लिए करीब 100 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया जाता है.
यह भी पढ़ें-Kumbh 2021 : पंचायती निरंजनी अखाड़ा को मिला नया आचार्य महामण्डलेश्वर
कुंभनगरी को मिलेगी तारों के जंजाल से मुक्ति
हरिद्वार, 4 फरवरी; कुंभ नगरी हरिद्वार को फरवरी के मध्य तक तारों के जंजाल से मुक्ति मिल जाएगी. इससे कुंभ के दौरान अखाड़ों की पेशवाई निकलने में दिक्कतें नहीं आएगी. 98 फीसद क्षेत्र में बिजली की लाइनों को भूमिगत कर आपूर्ति भी सुचारू कर दी गई है. जिन स्थानों पर काम पूरा हो गया है, वहां पुराने बिजली के खंभों और तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
301 करोड़ रुपये की भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का कार्य अंतिम दौर में है. योजना के तहत शहर में 33 केवी की 43 किलोमीटर, 11 केवी की 92 किलोमीटर और एलटी की 80 किलोमीटर भूमिगत विद्युत लाइन डाली गई है. अब 33 केवी की विद्युत लाइन की चार्जिंग कार्य 100 फीसद पूरा हो चुका है. वहीं 11 केवी विद्युत लाइन का 96 फीसद कार्य पूरा हो चुका है, जबकि एलटी लाइन का भी केवल दो फीसद चार्जिंग कार्य शेष बचा है.
इसके साथ ही कनखल, अपर रोड, हर की पैड़ी और भूपतवाला क्षेत्र में पुराने पोल से बिजली के तारों को हटाने का काम तेजी से चल रहा है. करीब 24 फीसद कार्य पूरा भी कर लिया गया है. भूमिगत विद्युत परियोजना के अधिशासी अभियंता के अनुसार एलटी लाइन के साथ विद्युत खंभों को हटाया जा रहा है. फरवरी मध्य तक धर्मनगरी केबिल फ्री हो जाएगी. हालांकि जिन विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगी है, उसे फिलहाल नहीं हटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुंभ : मेला बैठक के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया आरम्भ
यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2021: कैसा होगा साल 2021 आपके लिए (मेष, वृषभ ,मिथुन, कर्क , सिंह, कन्या )
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in