Post Image

हरिद्वार कुंभ: श्रीशंभू अटल अखाड़े में स्थापित हुई धर्मध्वजा

हरिद्वार, 2 मार्च; कनखल स्थित श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा के चरण पादुका मंदिर के पास रविवार को वेद मंत्रोच्चार के बीच अखाड़े की 78 फीट ऊंची धर्मध्वजा स्थापित कर दी गई. स्थापना से महानिर्वाणी अखाड़े ने 24 घंटे की अनवरत पूजा-अर्चना की और फिर धर्मध्वजा का अभिषेक व प्राण प्रतिष्ठा हुई.



इस मौके पर अटल अखाड़ा के श्रीमहंत बलराम गिरि ने कहा कि नौ मार्च को अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी. जबकि, महाशिवरात्रि पर्व पर 11 मार्च को सभी सातों संन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ एक शाही स्नान करेंगे.

धर्मध्वजा स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि धर्मध्वजा कुंभ आयोजन की प्रतीक है. कुंभ को लेकर अखाड़े अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं और इसी क्रम में धर्मध्वजा स्थापित हो रही हैं.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में स्थापित की गई धर्म ध्वजा

उन्होंने कहा कि संन्यासी अखाड़ों के लिए महाशिवरात्रि पर्व का कुंभ स्नान सबसे बड़ा होता है. राज्य सरकार ने भी पहले इसे शाही स्नान घोषित किया था, लेकिन अब इसे पर्व स्नान के तौर पर ले रही है. जबकि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और सभी संन्यासी अखाड़े इसे शाही स्नान के तौर पर ले रहे हैं और उसी अनुरूप इस दिन स्नान भी करेंगे.



मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेला छोटी अवधि के लिए ही सही, पर दिव्य एवं भव्य होगा. इस मौके पर महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवीन्द्र पुरी, अटल अखाड़ा के श्रीमहंत सत्यम गिरि, श्रीमहंत सनद पुरी, श्रीमहंत शरदपुरी, श्रीमहंत शशिपुरी, श्रीमहंत प्रेम गिरि, सचिव मंशा पुरी, श्रीमहंत सुंदर गिरि, श्रीमहंत पवन गिरि, श्रीमहंत मंगतपुरी, श्रीमहंत पुरुषोत्तम गिरि सहित बड़ी संख्या संत-महात्मा उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर: श्री हरमिंदर साहिब में संगत के स्वागत की तैयारियां पूरी

यह भी पढ़ें-ब्रह्माकुमारीज संस्थान में मनाया गया छठवां योग दिवस

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta