Post Image

हरिद्वार कुंभ: कुंभ के लिए नागा संन्यासी हरिद्वार पहुंचना शुरू

हरिद्वार, 26 फरवरी; कुंभ नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए संतों का आगमन शुरू हो चुका है. अखाड़ा और कुंभ की पहचान माने जाने वाले नागा संन्यासियों ने भी अब हरिद्वार की ओर रुख करना शुरू कर दिया है.



इसी क्रम में बुधवार को निरंजनी अखाड़ा के नागा संन्यासी  अखाड़े में पहुंचे. उन्होंने कन्या पूजन के साथ कुंभ पर्व की शुरुआत की. हरिद्वार महाकुंभ में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र नागा संन्यासियों का पहुंचना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें-पांच महिला संत समेत 23 संतों की होगी महामंडलेश्वर पद पर ताजपोशी

नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़ों में से एक निरंजनी अखाड़े की पेशवाई आगामी 3 मार्च को निकलेगी. इसमें बड़ी संख्या में नागा संन्यासी शिरकत करेंगे. हरिद्वार में बुधवार को निरंजनी अखाड़े के प्रांगण में पहुंचे नागा संन्यासियों का स्वागत किया गया. इसी के साथ निरंजनी अखाड़ा में कुंभ से जुड़े धार्मिक कार्यों का आगाज हो गया.



माना जाता है कि प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म को बचाने में नागा संन्यासियों की सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऐसे में नागा संन्यासियों को कुंभ में स्नान के लिए विशेष स्थान मिलता है. निरंजनी अखाड़े में पहुंचे नागा संन्यासियों का यहां विधि-विधान से पूजन किया गया. इस मौके पर कई धार्मिक कार्य संपन्न हुए.

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela: कुंभ 2021 के दौरान इन नियमों का पालन ज़रूरी | Kumbh Mela

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh 2021: कुंभ नगरी के आज के मुख्य समाचार

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta