हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए अखाड़ों की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। शैव अखाड़ों में हलचल काफी तेज हो गई है। सभी शैव अखाड़ों की धर्मध्वजा, कुंभ नगर प्रवेश और पेशवाई की तारीखें भी आ गई है।
अखाड़ों की धर्मध्वजा और पेशवाईयों की तारीख
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई 3 मार्च को एसएमजेएन पीजी कॉलेज गोविंदपुरी से निकलेगी और मायापुर निरंजनी अखाड़ा में प्रवेश करेगी। 27 फरवरी को धर्मध्वजा फहराई जाएगी।
श्री पंचदशनाम जूना और श्री पंचदशनाम पंच अग्नि अखाड़ा की पेशवाई 4 मार्च को कांगड़ी प्रेमगिरि आश्रम से निकाली जाएगी। जूना अखाड़ा छावनी में प्रवेश करेगी। 3 मार्च को धर्मध्वजा फहराई जाएगी।
श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा की पेशवाई 5 मार्च को प्राचीन गुघाल मंदिर से निकाली जाएगी। धर्मध्वजा 3 मार्च को फहराई जाएगी।
आनंद अखाड़ा पेशवाई एसएमजेएन पीजी कॉलज से 5 मार्च की निकाली जाएगी। धर्मध्वजा 27 फरवरी को आनंद अखाड़ा में फहराई जाएगी।
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई 8 मार्च को छावनी से निकलेगी। धर्मध्वजा 28 फरवरी को छावनी परिसर में फहराई जाएगी।
श्री पंचायती नया बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई 5 अप्रैल को बिशनपुर कटारपुर से निकलेगी। धर्म ध्वजा 3 अप्रैल को फहराई जाएगी।
श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की 4 अप्रैल को दूधाधारी चौक से पेशवाई निकाली जाएगी। 2 अप्रैल को धर्म ध्वजा होगी।
श्री निर्मल अखाड़ा की पेशवाई 9 अप्रैल एकड़ कला से निकाली जाएगी। निर्मला छावनी में प्रवेश होगी। धर्म ध्वजा 10 अप्रैल को फहराई जाएगी।
श्री दिगंबर अणी अखाड़ा, श्री निर्वाणी अणी अखाड़ा और श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़ा की पेशवाई 6 अप्रैल को दुर्गादास भूपतावाला से सामूहिक निकाली जाएगी। पेशवाई छावनी में प्रवेश करेगी। 2 अप्रैल को बैरागी कैंप में धर्मध्वजा फहराई जाएगी।
श्री पंच अटल अखाड़ा की पेशवाई 9 मार्च को स्वरूपानंद आश्रम के पास से निकलेगी। धर्म ध्वजा 28 फरवरी को फहराई जाएगी।
यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ 2021 : अखाड़ों की धर्मध्वजा और पेशवाईयों की तारीख
यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: राज्य सरकार के नए दिशा निर्देश का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध
@religionworldin
[video_ads]
[video_ads2]