हरिद्वार महाकुंभ का प्रथम शाही स्नान संपन्न
हरिद्वार। 11 मार्च, 2021, हरिद्वार महाकुंभ 2021 का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि को सकुशलता से संपन्न हो गया। पूरे वैभव के साथ सभी सात शैव अखाड़ों ने शाही स्नान किया।
आज सबसे पहले श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संतजनों ने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेमगिरि महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत सोहन गिरि, अखिल भारतीय अखाड़़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी विमल गिरि आदि ने सबसे पहले शाही स्नान किया। हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयघोष के साथ साधु संत गंगा स्नान करके निर्धारित रूट से वापस अखाड़़े की छावनी में वापस लौटे। इनके साथ किन्नर अखाड़़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आदि स्नान किया। आवाहन अखाड़़े के आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ स्वामी कृष्णा नंद आदि ने स्नान किया। इसके बाद पंचायती अखाड़़ा श्री निरंजनी के साधु सन्यासियों ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, अखाड़़े के सचिव और अखाड़़े के मेला प्रभारी श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज आदि ने शाही स्नान किया।
यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की शाही पेशवाई
इसी बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी हरकी पैड़ी पहुंचे। उन्होंने संतजनों के ऊपर पुष्पवाटिका कर उनका अभिनंदन स्वागत किया। उनका श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने किया स्वागत तथा गंगाजली ओर प्रसाद, चुन्नी की भेंट। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। दोपहर बाद श्री महानिर्वाणी और श्री पंचायती अटल अखाड़़े के संतजन शाही स्नान के लिए अपने अखाड़़े से दोपहर में निकलकर डामकोठी, तुलसी चौक, ललतारौ पुल होकर ब्रह्मकुंड पहुंचकर स्नान किया। शाही स्नान के बाद अखाड़़े के संतजन निर्धारित मार्ग से अखाड़़े की छावनी में वापस लौटे।
इसके पहले सुबह मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी व आसपास के घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी भीड़ को एकत्रित न होने दें। श्रद्धालुओं से कोविड से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाए रखें और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की अपील की।
यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने रखी थी नागा परंपरा की नींव
यह भी पढ़ें-कुंभ मेला 2021: त्रिवेंद्र सरकार ने हरिद्वार में बंद किए सभी स्लॉटर-हाउस
@religionworldin
[video_ads]
[video_ads2]