Post Image

हरिद्वार महाकुंभ: पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का शंखनाद के साथ उद्घोष

हरिद्वार, 24 फरवरी;  पर्यावरण संरक्षण समिति महाकुंभ 2021 के संयोजक प्राचीन अवधूत मंडल पीठाधीश्वर महंत रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि दिनांक 24 फरवरी, दिन बुधवार को दोपहर 3 बजे हर की पैड़ी पर बड़ी संख्या में साधु संत इकट्ठा होंगे और पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का शंखनाद के साथ उद्घोष करेंगे.



उन्होंने बताया कि इस मौके पर साधु समाज के लोग अपने हाथ में गंगाजल लेकर प्रतिज्ञा करेंगे कि वे पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे और कुंभ में आने वाले अपने भक्तों से भी पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें:हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़ा करेगा पहला शाही स्नान

पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ

महंत रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि इस बार कुंभ को हम पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ मनाएंगे, सारे साधु संत अपने भक्तों को कहेंगे कि कुंभ में आएंगे तो अपना थैला अपने साथ लेकर आए .

जहां पर भी पॉलिथीन दिखती है उसको उठाएंगे और पानी की बोतल में भरकर इको ब्रिक बनाएंगे, जिसको हरिद्वार में नजदीकी सेंटर पर देंगे या अपने साथ घर ले जाएंगे, इसमें 30 से 40 महिलाएं पॉलीथिन कवर ला कर देगी, जिसे साधु संत प्लास्टिक की बोतल में डालेंगे और पॉलिथीन युक्त जिनको बोतल में बंद करेंगे.

हर की पैड़ी से यह संदेश संपूर्ण विश्व में जाएगा कि सभी साधु संतों कुम्भ मेले में पवित्र हरकी पैड़ी  से पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ बनाने का संकल्प लिया है, अपने भक्तों को भी यह संकल्प दिलाया है.



हरिद्वार के सभी पूज्य संत श्री महंत महामंडलेश्वर एवं सभी अखाड़ों के आशीर्वाद और सहयोग से महाकुंभ 2021 पर्यावरण युक्त और पॉलिथीन मुक्त होगा जिसमें हरिद्वार के सभी धार्मिक सामाजिक मीडिया एवं प्रशासन सहित सभी संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है पूज्य संतों के दिशा निर्देश में ही यह शंखनाद पूरे विश्व को पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प साकार होगा.

यह भी पढ़ें:-अघोरियों का रहस्य: जानिये क्या है अघोरपंथ, उत्पत्ति, इतिहास और शाखाएं 

यह भी पढ़ें:-वृन्दावन कुंभ मेला: इन सवारियों के साथ निकलेगी कुंभ मेला की धर्मध्वजा

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta