Post Image

जब मौलाना ने ली राम और कृष्ण के खिलाफ बोलने वालों की क्लास

जब मौलाना ने ली राम कृष्ण के खिलाफ बोलने वालों की क्लास

मेवात, 28 अक्टूबर; अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर चल रहा विवाद बदस्तूर जारी है. इस मामले पर अपनी टिप्पणी देकर कोई न कोई आग में घी डालने का काम कर देता है. एक तरफ तो शिया वक्फ बोर्ड द्वारा राम मंदिर बनने की बात की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सुन्नी वक्फ बोर्ड वाले राम मंदिर बनाने के बिलकुल खिलाफ हैं.

लेकिन अभी हाल ही में सुन्नियों द्वारा राम मंदिर बनने के विरोध के बाद एक सुन्नी मौलाना सामने आए और उन्होंने राम मंदिर के पक्ष में अपनी बात कहकर राम पक्षधारियों को अपना मुरीद बना लिया. एक निजी समाचार चैनल के अनुसार सुन्नी धर्मगुरु मौलाना याहाया करीमी ने मेवात स्थित एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि इस्लाम में राम, कृष्ण या किसी भी अन्य धर्म के ऊपर सवाल उठाना अपराध है.

यह भी पढ़ें-वंदे-मातरम इस्लाम-विरोधी नहीं : डॉ. वेदप्रताप वैदिक

हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में उलेम-ए-हिंद के अध्यक्ष करीमी ने कहा कि 1.24 लाख अवतारों ने जमीन पर जन्म लिया है. उन्होंने कहा कि मजहब-ए-इस्लाम के अनुसार इन अवतारों में राम जी, कृष्ण जी या किसी भी अन्य धर्म के भगवान हो सकते हैं. इसके बाद बहुत ही आक्रमक तरीके से मौलाना ने कहा कि खबरदार अगर कृष्ण के खिलाफ कुछ भी गलत कहा तो.

चेतावनी देते हुए मौलाना बोले मजहबी रहनुमा के खिलाफ एक शब्द भी बोला. दूसरे धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोलते हुए मौलाना ने कहा कि वे कौन से गुंडे और गद्दार हैं जो कि दूसरे के धर्म पर उंगली उठाते हैं. सभी को राम के बताए रास्ते पर चलकर धर्म के खिलाफ बोलने वालों के विरुध एकजुट होकर लड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया के मुस्लिम कलाकारों ने अयोध्या में किया रामलीला का मंचन

करीमी ने कहा “हम सब आदमवंशी और मनुवंशी हैं. इसलिए हम सबको प्यार-मोहब्बत का बर्ताव करना चाहिए. मजहब किसी का सिर काटने की कैसे इजाजत दे सकता है. इसलिए हमारा मजहब इस्लाम हो, सनातन धर्म हो या कोई और, वह मोहब्बत का पैगाम देता है.”

——————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta