हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देते हुए जलाये 5100 दीप
झुंझुनूं, 12 अक्टूबर; दीपावली पर्व को पारंपरिक संस्कृति से मनाने और स्वदेशी शिल्पकला को संरक्षण देने के उद्देश्य से देशभर में सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से मिट्टी के दीपक जलाकर दिए जा रहे संदेश की कड़ी में रात को बिसाऊ के गांधी चौक में भी कार्यक्रम हुआ.
झुंझुनूं जिले की बिसाऊ संघर्ष समिति के तत्वावधान में गांधी चौक पर 5100 मिट्टी के दीपक जलाकर स्वदेशी शिल्पकला और संस्कृति को संरक्षण का संदेश देते हुए दीपावली पर केवल मिट्टी के दीपक जलाने की शपथ ली.
इस मौके पर बिसाऊ थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा के साथ निशार खान ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की मिशाल देते हुए सभी को शपथ दिलाई कि कोई भी चाइनीज सामान नहीं खरीदेगा और न ही बेचेगा. इस दौरान सभी ने चाइनीज सामान का बहिष्कार करते हुए अन्य को भी ये समान न खरीदने की सलाह देगा.
यह भी पढ़ें- दीपावली को कैसे मनाया मुस्लिम बादशाहों ने : दीपावली के इतिहास का प्रकाशभरा पहलू
इस मौके पर पूरे गांधी चौक पर सैकड़ों की संख्या मे हिन्दू और मुस्लिम समाज के गांव के लोग इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन बिसाऊ संषर्ष समिति के तत्वाधान मे बसंत चेजारा के द्वारा आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की खास बात ये थी कि इस दौरान जलाए गए दीपक मे जो तेल डाला गया था. वह आधा हिन्दू समाज के लोग लाए थे और आधा तेल व बत्ती मुस्लिम समाज की ओर से काम मे लेने के लिए लाए थे.
———————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.