पाकिस्तान से हिंदुओं का दल पहुंचा वृंदावन, देवकीनंदन ठाकुरजी से लिया आशीर्वाद
कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में पूरी दुनिया से लोग आते हैं। उनके मन में बस एक ही इच्छा होती है कि भगवान कृष्ण के दर्शन हो जाए। गुरूवार 27 जनवरी को पाकिस्तान से एक खास दल वृंदावन आया। सभी जगहों के दर्शन की मन में कामना लेकर। ये दल कराची में रहता है और वहीं अपनी आस्था को इंटरनेट के जरिए पूरा करता है। इस दल के लोगों ने वृंदावन में आकर ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर के दर्शन भी किए। प्रियाकांत जू मंदिर का निर्माण हाल ही में भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुरजी ने करवाया है।
अपने मन की लालसा पूरी होने के बाद कराची से आए इस दल ने देवकीनंदन ठाकुरजी से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वह भारत की यात्रा पर श्री धाम वृंदावन घूमने आए हैं।वह पाकिस्तान में रह कर के सोशल मीडिया के माध्यम से महाराजजी की भागवत कथाओं को सुनते हैं।
महाराज जी से मिलने की इच्छा के चलते हैं वृंदावन पहुंचे यहां उनसे भेंटकर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में भी वह अपने सनातन धर्म के अनुसार भजन संकीर्तन एवं पूजा पाठ करते हैं । पाकिस्तान में तकरीबन 33 लाख हिंदू आबादी है।
@religionworldin