रंगों का त्योहार होली देशभर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाने वाला पर्व होली भारत में अक्सर तीन दिनों तक मनाई जाती है। पहले दिन होलिका दहन, दूसरे दिन धुलेंड़ी यानी धूल या होलिका के राख की होली और तीसरे दिन रंगों की होली खेली जाती है। बहुत इलाकों में कई दिनों तक रंगबाजी के साथ फगुआ भी होता है। फगुआ में लोग टोलिया बनाकर होली के मस्ती भरे पारंपरिक गीत गाते हैं और एक-दूसरे रंग व गुलाल की बौछार करते हैं।
माना जाता है कि होली मनाने की शुरुआत पाकिस्तान स्थिति प्रहलादपुरी मंदिर से हुई। होली को होरी, होलिका दहन, धुलेंडी, फगुआ, छोटी होली, रंगवाली होली आदि ना–मों से जाना जाता है। होली के मौके पर गले मिलने का भी चलन है लेकिन इस साल घातक कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोगों को सलाह दी गई है कि वे गले न मिलें और सर्दी जुकाम या बुखार से पीड़ित लोगों से दूरी बनाकर रखें। होली जमकर खेलें लेकिन सेहत और सेफ्टी का भी ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें-होली 2020: गोकुल में धूमधाम से खेली गयी छड़ीमार होली (Video)
सावधानी से होली खेलने के उपाय
सनस्क्रीन: घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें। होली के रंग त्वचा पर लगने से पहले अपने हाथ-पैरों के साथ अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन लगा लें। त्वचा पर सनस्क्रीन घर से बाहर निकलने से आधा घंटे पहले लगाएं।
नेल पॉलिश का करें इस्तेमाल: होली के रंग से अपने खूबसूरत नाखूनों को सुरक्षित रखने के लिए उनमें नेल पॉलिश का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से आपके नाखूनों पर रंग नहीं लगेगा।
होंठों की देखभाल-
होंठों की देखभाल करने के लिए उन पर वैसलीन लगाकर लिपस्टिक लगा लें। ऐसा करने से आपके होंठों पर होली का रंग नहीं चढ़ेगा।
चेहरे को रगड़ने से बचें-
चेहरे पर से लगे होली के रंग को छुड़ाने के लिए कभी भी अपने चेहरे को रगड़कर साफ न करें। चेहरे से रंग को निकालने के लिए साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करते समय चेहरे को अधिक बिल्कुल न रगड़ें।
उबटन-
होली का रंग छुड़ाने के लिए कोशिश करें कि आप फेसवॉश या साबुन की जगह चेहरे पर किसी उबटन का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा को नुकसान नहीं होगा।