Post Image

होली 2020: रंगभरी एकादशी पर अयोध्या में भी खेली होली

अयोध्या,7 मार्च; रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को रामनगरी में होली सबाब पर दिखी। एक तरफ ब्रज में होरियारे गोपियों संग फाग के आनंद में डूबे हैं तो, दूसरी ओर रामनगरी के साधु-संत अपने इष्ट देव भगवान राम व उनके परमभक्त हनुमंतलला के साथ होली के रंग में रंग गए हैं

[earth_inspire]

हनुमानगढ़ी में नागा साधुओं ने अपने आराध्य हनुमंतलला को अबीर गुलाल चढ़ाकर श्रद्धा निवेदित करने के बाद शोभायात्रा निकाली। मठ-मंदिरों में जाकर विग्रह को अबीर गुलाल लगाते हुए होली के निमत्रंण दिए गए। इसके बाद पंचकोसी परिक्रमा के साथ समापन हो गया। इसी के साथ रामनगरी के मंदिरों में गीत-संगीत एवं राग-रंग का उत्सव शुरू हो गया है। यह रंग होली तक निरंतर चटख होता जाएगा।
रंगभरी एकादशी पर्व पर परंपरागत रूप से सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में सुबह नौ बजे सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज का विधिवत, पूजन-अर्चन व शृंगार के बाद अबीर-गुलाल लगाया गया। फिर हनुमान जी के निशान व छड़ी की पूजा-आरती की गई।
इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालु आराध्य की भक्ति में लीन नजर आए। इसके बाद नागा साधुओं की टोली सड़कों पर निकली, संतों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया, विभिन्न करतब भी दिखाए। रास्ते में जो मिला उसे अबीर-गुलाल लगाया, लोग हनुमान जी का प्रसाद समझकर आनंदित होते रहे।

यह भी पढ़ें-उदासीन अखाड़े के संतों नें 500 किलो फूल से खेली होली

शोभायात्रा सरयू तट पहुंची, जहां साधुओं ने पूजन-अर्चन व स्नान के बाद मंदिरों की ओर रूख किया। पुजारी राजू दास कहते हैं रामनगरी के भक्तों का सीधा जुड़ाव भगवान श्रीराम व हनुमंतलला से है। इसी के चलते भक्त विभिन्न पर्वों पर अपने आराध्य को शामिल करना नहीं भूलते। शोभायात्रा में निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास, पार्षद रमेश दास, दिगपाल दास, धनुषधारी दास, शिवपूजन दास, अनिल दास, भानुदास, दीपक दास, प्रभु दास, धीरज दास, मन्नू दास, इंद्रजीत दास, सागर दास सहित अन्य नागा साधु संत शामिल रहे। उधर, सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध भी किए गए थे। सीओ अयोध्या अमर सिंह, अयोध्या कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडेय सहित पुलिस एवं पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

For Any Info – info@religionworld.in

[earth_inspire]

Post By Shweta