Post Image

होली 2020: इस्कॉन शोभायात्रा कैंसल, होली समारोह को लेकर उलझन

नई दिल्ली, 7 मार्च; (holi at iscon temple) होली के पर्व पर इस बार कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है जिस वजह से कई जगह होली मिलन समरोह रद्द कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन टेंपल की शोभायात्रा को कैंसल कर दिया है। यह 4 किलोमीटर लंबी यात्रा 8 मार्च को आईटीओ इलाके में रखी गई थी।

[earth_inspire]

हालांकि, इस्कॉन मंदिर के नैशनल डायरेक्टर वीएन दास ने बताया कि यह शोभायात्रा मंदिर के कैंपस में ही कर ली जाएगी। मगर अब तक इस्कॉन टेंपल ने अपने होली फेस्टिवल पर कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है। दिल्ली-एनसीआर के इस्कॉन टेंपल में होली फेस्टिवल 9 मार्च से शुरू होगा। हालांकि, शनिवार को मेडिकल एडवाइजर्स के साथ मैनेजमेंट की मीटिंग है, जिसमें तय किया जाएगा कि कोरोना वायरस को देखते हुए होली समारोह के दौरान बचाव के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं या इसे कैंसल करना जरूरी है या नहीं।

holi at iscon templeवीएन दास ने बताया, होली को देखते हुए हमने मेडिकल एडवाइजर्स के साथ मीटिंग बुलाई है। साथ ही लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ भी शनिवार को मीटिंग है। रोजाना 3 से 5 हजार लोग मंदिर आते हैं मगर होली के दौरान 15 हजार लोग रोजाना पहुंचते हैं। इनमें विदेशियों की संख्या भी अच्छी-खासी होती है। लोगों को कैसे अलर्ट किया जाए यह बड़ा सवाल हैं क्योंकि उन्हें रोकना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी स्टाफ को मास्क, सैनेटाइजर दिए गए हैं। उन्हें पूरी तरह से ट्रेनिंग दे दी गई है। मंदिर में भी जगह जगह ये रखे गए हैं। holi at iscon temple

यह भी पढ़ें-परमार्थ निकेतन अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव एवं ईको फ्रेंडली होली महोत्सव 

द्वारका सेक्टर-13 संत नगर समेत दिल्ली-एनसीआर के सभी इस्कॉन टेंपल में होली फेस्टिवल होगा। द्वारका में 9 मार्च यानी सोमवार से जश्न शुरू हो जाएगा। शाम 4 बजे कीर्तन समारोह शुरू होगा और होलिका दहन होगा। 10 मार्च मंगलवार को भक्त होली खेलने के लिए रंगों के साथ ‘राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली’ खेली जाएगी। इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें होली-लीला के साथ-साथ फूलों की पंखुड़ियों का रंग भी लोगों को लुभाएगा। फूल पिगमेंट से बने पारंपरिक रंग भी उपलब्ध होंगे, जो सुरक्षित और स्वस्थ होली विकल्पों को बढ़ावा देंगे। समारोह के मुख्य आकर्षण केंद्र शाम 5 बजे इस्कॉन गर्ल्स फोरम, इस्कॉन यूथ फोरम, महाआरती और महाप्रसादम द्वारा आनंदित कीर्तन होंगे। सात्विक व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे।

For Any Info- info@religionworld.in

[earth_inspire]

Post By Shweta