अजमेर, 9 मार्च ; होली की धूम चारो ओर नज़र आ रही है. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी आज श्नद्धालुओं धूमधाम से होली खेली. दरगाह शरीफ में होली खेलने की परम्परा काफी सालों से जारी है. दरगाह शरीफ में रंगों और पानी से खेली जाने वाली इस होली में सभी धर्मावलम्बी शामिल हुए. होली के मौके पर जायरीन विशेष रूप से दरगाह शरीफ पहुँचते हैं. और भाईचारे और सद्भावना के रंग से रंगी इस होली का लुत्फ़ उठाते हैं.
दरगाह शरीफ के हाजी सईद सलमान चिश्ती ने इस मौके पर ट्विटर पर सभी को होली की मुबारकबाद दी और अमन , शांति और एकता की दुआ मांगी.
Aaj Rang Hai…..
Happy Holi Mubarak to all Celebrating….
Dua's of Peace, Unity, Smiles, Dignity, Respect and Unconditional Love from Ajmer Sharif…#Holi #HappyHoli #HoliFestival #WaterHoli pic.twitter.com/ROJpBmLHZ1— Haji Syed Salman Chishty (@sufimusafir) March 9, 2020
यह भी देखें-Holi 2020 : बरसाना की विश्वप्रसिद्ध लट्ठमार होली (Video)
देखिये अजमेर शरीफ में जायरीनों द्वारा होली का लुत्फ़ उठाते हुए कुछ तसवीरें –