दुनिया के अलग हिस्सों में कैसे मनाते हैं रमज़ान
रमज़ान मुसलमानों का एक पवित्र महीना है. और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रमज़ान में विभिन्न परम्पराएं निभाई जाती हैं. उन्हीं कुछ परम्पराओं के बारे में आज आपको जानकारी दे रहे हैं-
1.इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों में मुसलमान लोग पवित्र महीना शुरू होने से पहले साफ पानी में खुद को जलमग्न कर देते हैं ताकि वे आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से शुद्ध हो सकें. इस तरह के स्नान को वहां ‘पादुसान’ कहते हैं.
2.पश्चिमी एशिया में रमज़ान के चौथे दिन को गारांगाओ के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन बच्चे पारंपरिक पोशाकों में सज धज कर कपड़े के थैले लिए पड़ोसियों के यहां जाते हैं और गारांगाओ गीत गाते हुए खजूर, टॉफी और बिस्किट जैसी छोटी मोटी चीजें जमा करते हैं.
यह भी पढ़ें – जिस देश में सूरज अस्त नहीं होता वहां कैसे खोला जाता है रोज़ा ?
3.मिस्र में रमज़ान के महीने के दौरान इफ्तार के समय सड़कों पर बड़ी-बड़ी लालटेनें लगाने की परंपरा है. इसके पीछे एक कहानी है कि मिस्र ने खलीफा मोएज एदिन अल्लाह का स्वागत काहिरा में लालटेन लटका कर ही किया था।
4.मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान में लोगों से गरीबों को सामान दान करने को कहा जाता है. इसके अलावा दुकानों से जरूरत की चीजें दाम कम करने की अपील भी की जाती है।