Post Image

घर पर कैसे करें गणपति विसर्जन – अनंत चतुर्दशी

घर पर कैसे करें गणपति विसर्जन

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव पर घर-घर स्थापित बप्पा का विसर्जन अंनत चतुर्दशी पर किया जाता है।

गणपति विसर्जन का मुहूर्त

सुबह: 9 बजकर 10 मिनट से 1 बजकर 56 मिनट

दोपहर: 3 बजकर 32 मिनट से 5 बजकर 7 मिनट

रात्रि: 8 बजकर 7 मिनट से रात के 9 बजकर 32 मिनट तक।

ganesh-visarjan

घर पर गणपति विसर्जन की विधि

कोरोना के चलते इसबार स्थापित गणपति को बाहर विसर्जित करना मना है। इसबार आप अपने विध्नहर्ता को घर में ही विसर्जित करेंगे। इसके लिए एक पात्र में पानी भरकर उसमें गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करें। इसी पात्र में और मिट्टी डालकर आप उसमें पौधा भी लगा सकते है।  पर खास ध्यान रखें कि इस जल को तुलसी में न चढ़ाएं क्योंकि तुलसी गणपति पूजन में वर्जित होती है।

गणपति विसर्जन का मंत्र

आवाह्न न जानामि न जानामि विसर्जनम।

पूजां च न जानामि क्षमस्व परमेश्वरम।।

मन्त्रहीनं क्रियाहीनम भक्तिहीनम सुरेश्वर।

यत्पूजितं मयादेव परिपूर्ण तदस्तु मे।।

@religionworldin

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World