Post Image

Haridwar Kumbh 2021 : मानव श्रृंखला से 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने बनाई मास्क की आकृति

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रिकार्ड

हरिद्वार। 7 अप्रैल, 2021। कोविड संक्रमण से बचाव के संदेश को लोकप्रिय बनाने के लक्ष्य एक मानव श्रृंखला से मास्क की आकृति कुंभ क्षेत्र में बनाई गई।

इस आकृति का बडा आकर्षक ये है कि आकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए जज वीरेंद्र सिंह एवमं समन्वयक संदीप विश्नोई मौजूद रहे।

kumbh mela police

पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी

कुल पांच हजार सतहतर पुलिस कर्मियों ने इस मास्क आकृति को जमीन पर ढाला, जिसमें कुंभ मेला पुलिस, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस PAC ATS उत्तराखंड,, उत्तरप्रदेश pac राजस्थान होमगार्ड, , CRPF ITBP, CISF, BSF, NSG, SSB के कुल 5077 सम्मलित रहे।

हरिद्वार में गौरी शंकर पार्किंग स्थल में सुगम कुम्भ एवं सुरक्षित कुम्भ का धेय्य को लेकर जवानों ने एक कार्यक्रम के दौरान ये आकृति बना कर दो गज दूरी मास्क जरूरी का संदेश दिया, यह मास्क आकृति इतिहास में सबसे बड़ी मानव सृजित मास्क आकृति है।

kumbh mela policekumbh mela police

संत समाज भी रहा मौजूद

कार्यक्रम के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर महाराज, स्वामी गिरिशानन्द महाराज, संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, जनमेजय खण्डूड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ, सहित अनेक साधु सन्यासी, पुलिस ऑफीसर्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मलित रहे।

Source : Press Release

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World