Post Image

संतों ने पाकिस्तान पर जवाबी हवाई हमले पर जताई भारी खुशी

संतों ने पाकिस्तान पर जवाबी हवाई हमले पर जताई भारी खुशी

देश के संतों में आज भारत सरकार के पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का जमकर स्वागत किया गया। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों को एक जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने एक जघन्य हादसे में शहीद कर दिया, इसके बाद से ही भारत में गुस्सा था। कल ही स्वामी रामदेव मे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को निशाने पर लेते हुए अपना भारी गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा कि, “इमरान खान एक कायर, नपुंसक व सेना की कठपुतली प्रधानमंत्री है l भारत में युगों युगों से योग और युद्ध ही किया है। हमने भगवान राम, कृष्ण और शिव की पूजा युद्ध के कारण ही की है। युद्ध से ही पाकिस्तान शुद्ध होगा” पूरा video देखें…

वहीं आज स्वामी रामदेव ने ट्वीट करके कहा कि, “हमारे के जवानों ने एक बड़ी पहल की और एक शौर्यपूर्ण कारनामा करके भारत के गौरव,सम्मान और स्वाभिमान को बचाया,पीओके में एयरफ़ोर्स के जवानों ने आतंकवादियों के अड्डोंको ध्वस्त किया, अभी तो यह कार्य आगे चलेगा क्योंकि जीवन तो योगमय और युद्धमय होता है उसमे निरंतर संघर्ष रहता है”

देश के सभी धर्मों के संतों ने इस जवाबी कार्यवाई का स्वागत किया और मोदी सरकार के इस कड़े कदम का समर्थन किया।

Post By Religion World