भारत, लंदन से लेकर कनाडा तक भारतीय संतो ने फहराया तिरंगा
लंदन में भागवताचार्य संजीवकृष्ण ठाकुरजी ने फहराया स्वतंत्रता दिवस पर झंडा
H.H.Shri Sanjeev Krishna Thakurji did the flag hosting at Brent Indian Association Ealing Road, Wembley London on occasion of Independence Day,15th August.
Mayor of Harrow and Brent, Many Counsellors, Executive members of BI and many devotees of Bharat Mata who are living in London attended this function.
Thakurji also did inauguration of two rooms in BI which donated by his Devotee Ms Ranjanben patel And her group Charotar ladies group.
कनाडा में भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुरजी ने फहराया स्वतंत्रता दिवस पर झंडा
भागवताचार्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने राष्ट्र की स्वतंत्रता और आराधना के पर्व पर कनाडा में भारत के हाई कमीशन ऑफिस में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। यहां पर देशभक्ति से जुड़े अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।
भारत देश में भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा उल्लास से लहरा रहा है। आइए हम सब भारत माता की सेवा में अपना सर्वस्व और सर्वोत्कृष्ट अर्पण करने का प्रण लें। इस अवसर पर भारत के हाई कमिश्नर श्री विकास स्वरूप जी, श्री विजय शर्मा जी व अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
भोपाल में महर्षि संस्थान में ब्रह्मर्षि गिरीश महाराज ने फहराया झँडा
अयोध्या में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री धराचार्य जी महाराज ने फहराया झँडा
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर परम पूज्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री धराचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में अयोध्या विद्यापीठ मे वृक्षारोपण झंडारोहण राष्ट्रगान सरस्वती वंदना नूतन प्रविष्ट छात्रों को मार्गदर्शन आदि विविध कार्यक्रम संपन्न हुए कार्यक्रम में अयोध्या जिला के सीएमओ डॉक्टर श्री हरिओम श्रीवास्तव जी डॉ श्री एस के पाठक जी डॉक्टर डीएन पांडे जी श्री मान डॉक्टर प्रशांत शुक्ला जी श्री जसराज तिवारी जी प्रिंसिपल श्री वर्मा जी अयोध्या विद्यापीठ के सभी अध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं।
अजमेर में चिश्ती फाउंडेशन के हाजी सैयद सलमान ने फहराया झंडा
जैन संत विवेक मुनि महाराज ने स्कूली गरीब बच्चों के साथ फहराया झंडा
श्याम बाबा के भक्त और भजन गायक नंदू भइया ने फहराया इंडा