अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अहिंसा स्थल, महरौली बनी योग भूमि
नयी दिल्ली, 21 जून; अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा और धर्मयोग फाउंडेशन ने महरौली स्थित अहिंसा स्थल पर योग दिवस का आयोजन किया .
इस कार्यक्रम में 150 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया. जिसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी शामिल थे.
आचार्य योग भूषण जी महाराज ने रिलीजन वर्ल्ड से बातचीत के दौरान बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष बाल योगियों ने अपनी योग कला का प्रदर्शन किया.
आचार्य योग भूषण महाराज जी के द्वारा मंत्रचिकित्सा एवं बीजमंत्र की सहायता से रोग निदान की जानकारी दी गयी. साथ ही णमोकार महायोग के विशेष प्रयोग से योग साधना की जानकारी दी गयी.
इस कार्यक्रम में देश विदेश से लोग हिस्सा लेने आये थे. टोरंटो कनाडा से अनिल जैन जी और भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी जी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करायी. इसके साथ ही मेरठ से महामृत्युंजय साधना संघ के संस्थापक ब्रह्मचारी शुभम आर्य भी सम्मलित हुए.रिलीजन वर्ल्ड इस योग कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर था.