राम मंदिर के लिए सरकार अध्यादेश लाए, तो हमें कोई ऐतराज नहीं – बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी
अयोध्या में माहौल दिन ब दिन बदल रहा है। एक ओर 25 नवंबर को राम मंदिर को लेकर हिंदू संत एकजुट हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी ने आज ये कहकर सबको सुकून में ला दिया कि “अगर राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जाता है, तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है”
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि, “हमें कोई आपत्ति नहीं है, यदि राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जाता है… यदि अध्यादेश लाया जाना देश के लिए अच्छा है, तो लाएं… हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, हम कर कानून का पालन करेंगे…
इकबाल अंसारी का यह बयान इसलिए सबको दिलासा देने वाला और खास हैं क्योंकि इसके वे पहले अयोध्या विवाद का समाधान सुप्रीम कोर्ट से ही हल होने की बात कहते आए हैं।