परमार्थ निकेतन में बाॅलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान को भावभीनी श्रद्धांजलि
- परमार्थ परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर समर्पित की अपनी संवेदनायें
- स्वामी जी ने इरफान खान की परमार्थ निकेतन यात्रा और अन्य मुलाकतों को याद करते हुये कहा कि उनका दुनिया से अलविदा होना उनके परिवार और उनके प्रेमियों के लिये अत्यंत दुखद
- अदाकारी और वफादारी के शहंशाह थे इरफान खान – स्वामी चिदानन्द सरस्वती
29 अप्रैल, ऋषिकेश। अद्भुत, अतुलनीय और गरिमामय प्रतिभा के धनी इरफान खान का असमय दुनिया को अलविदा करके चले जाना भारतीय फिल्म जगत के साथ उनके फैंस और पूरे विश्व के लिये अत्यंत दुखद खबर है। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्री इरफान खान की परमार्थ निकेतन यात्रा और अन्य स्थानों पर हुई मुलाकातों को याद करते हुये कहा कि आज हमने इरफान खान के रूप में एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी और दिल से जीने वाले व्यक्तित्व को खो दिया हैं।
परमार्थ निकेतन में इस विलक्षण प्रतिभा के धनी, अनेक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता श्री इरफान खान को भावभीनी श्रद्धाजंलि समर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भारत ने आज एक बेहतरीन कलाकर, अद्भुत प्रतिभा के धनी परन्तु दिल से भारत के लिये जीने वाले इरफान खान को खो दिया है। देश को प्यार करने वाले इरफान के अरमान अधूरे ही रह गये। जब पिछली और अन्तिम बार मेरी दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई तो उन्होने कहा कि स्वामी जी मेरी बहुत इच्छा है कि मैं कुछ समय परमार्थ निकेतन में आकर सुकुन से बितांऊ।
फरवरी 2017 में जब उन्होंने परमार्थ निकेतन में आकर निर्देशक तनुजा चंद्रा की फिल्म ’करीब करीब सिंगल’ की शुटिंग कर रहे थे तब ’’इरफान खान ने कहा था कि इस समय मुझे परमार्थ में रहने का बहुत कम अवसर प्राप्त हुआ परन्तु यहां की शान्ति को आत्मसात करने के लिये यहां आने की मेरी तीव्र इच्छा है’’ स्वामी जी ने कहा कि इरफान खान की यह इच्छा अधूरी ही रह गयी, अब वह समय कभी नहीं आ पायेगा, भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे, ताकि असमय आये इस दुख से वे सभी हिम्मत के साथ बाहर निकल सकें।
स्वामी जी ने कहा कि इरफान खान एक अद्भुुत और साहसी व्यक्तित्व के धनी थे, हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे उनके जीने का ढ़ंग अद्भुत और अलग था। वे अपने आप में एक अनोखे इंसान थे। भारतीय फिल्म जगत और उनके फैंस सदियों तक उनकी अदाकारी को याद रखेंगे। स्वामी जी ने कहा कि रमज़ान के पाक महीने में परमात्मा, इरफान खान की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।
ऊँ शान्ति।