ढाका , 28 अप्रैल; बांग्लादेश की राजधानी ढाका के स्वामीबाग में स्थित इस्कॉन मंदिर से कोरोना के 36 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बाद बांग्लादेश पुलिस ने आईईडीसीआर के निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर को बंद कर दिया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग आइसोलेशन में हैं और उनका इलाज चल रहा है.सरकार के रोग नियंत्रण एजेंसी से जांच रिपोर्ट आने के बाद किसी को भी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.
यह भी पढ़ें-कोरोना इफ़ेक्ट: कोरोना संकट में क्वारंटीन सेंटर बना तिरुपति मंदिर
बता दें कि इस्कॉन मंदिर में पुजारी, अधिकारी और भक्त सहित 100 से अधिक लोग रहते हैं. वहीं, बांग्लादेश में कोरोना का पहला मामला 8 मार्च को सामने आया था, तभी से इस मंदिर को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था.
हालांकि, कोरोना के 36 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब इस्कॉन मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in