Post Image

सेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचेगी जगतगुरु आदि शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा

देहरादून, 7 अगस्त; केदारनाथ धाम में जगतगुरु आदि शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा सेना के हेलीकॉप्टर से लाई जाएगी। बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के अनुरोध पर वायुसेना का एक बड़ा हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा।



सेना के बड़े हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड के आसपास ज्यादा स्थान की आवश्यकता है। इसलिए वहां से जीएमवीएन के भवन का ढांचा हटाया जाएगा। यह कार्यवाही जीएमवीएन की रिपोर्ट आने के बाद होगी।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मीडिया कर्मियों को बताया कि केदारनाथ में पहले चरण के तहत चल रहे पुनर्निर्माण के कार्य 31 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। पहले चरण में ही आदि शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा स्थापित होनी है। इसके लिए सेना से अनुरोध किया गया है कि सेना के बड़े हेलीकॉप्टर से भारी सामान केदारनाथ पहुंचाया  जाए।

इसमें प्रतिमा भी शामिल है। लेकिन इससे पहले हेलीपैड के पास और जगह बनाई जाएगी। इसके लिए जीएमवीएन के भवन का ढांचा हटाया जाएगा। इस पर जीएमवीएन की रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी। उसके बाद ढांचा हटाने की कार्यवाही होगी।



केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के 73 आवास बन चुके हैं। 31 आवास और बनाए जाने हैं, जिसके लिए धनराशि की व्यवस्था की जा रही है।

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta