अब जेल में बंद महिलाएं भी रखेंगी करवा चौथ व्रत
बिजनौर, 17 अक्टूबर; करवाचौथ व्रत हर साल महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं.करवा चौथ पूरे भारत में मनाई जाती है, लेकिन उत्तर भारत में इसका खास महत्व है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में करवाचौथ को मुख्य रूप से मनाया जाता है. अब उत्तरप्रदेश की जेल में बंद महिलाएं भी करवाचौथ का व्रत रखेंगी. यह व्रत सिर्फ हिन्दू महिलाएं नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाएं भी रखेंगी.
यह भी पढ़ें – कैसे करें पहला करवाचौथ ?
बिजनौर में जेल में बंद महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रखेंगी. दिलचस्प बात यह है कि मुस्लिम महिलाएं भी इस व्रत को रखने में दिलचस्पी दिखा रही हैं. जेलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार 21 महिलाएं गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी, जिनमें दो मुस्लिम महिलाएं अफसरी और रेशमा भी यह व्रत रखने जा रही हैं. अफसरी कत्ल के मुकदमे में पति के साथ आजीवन कारावास की सजा काट रही है. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार जेल से व्रत रखने वाली महिलाओं को पूजा सामग्री और व्रत खोलने पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.