जैन मुनि संत तरुण सागर महाराज का फर्जी बाबाओं के खिलाफ हमला
सीकर, 23 सितम्बर; संत तरुण सागर महाराज ने देश के फर्जी बाबाओं के खिलाफ हमला किया है. उन्होंने कहा कि देश का हर तीसरा संत भ्रष्ट है. उन्होंने कहा कि देश में 14 नहीं 1400 फर्जी साधु हैं. इनकी व्यापक स्तर पर पहचान होनी चाहिए.
शनिवार को जैन भवन में पत्रकारों से बात कर रहे हुए उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्ट नेताओं की संपत्ति की जांच होती है, अफसरों की संपत्ति की जांच होती है, लेकिन अरबों की संपत्ति पर कुंडली मारे बैठे बाबाओं की संपत्ति की कोई जांच नहीं करता. उन्होंने कहा कि धर्म को नास्तिकों से खतरा नहीं है, धर्म को तथाकतिथ आस्तिक धर्म को बदनाम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब तो शंकराचार्य भी फर्जी होने लगे हैं. इस तरह के लोगों से खतरा है जो बिना सोचे समझे बाबाओं के पीछे हो जाते हैं. जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने कहा कि इन बाबाओं के गलत आचरण से समाज के युवाओं में धर्म के प्रति विमुखता आई है. इसके लिए समाज ही जिम्मेदार है जो उनकी पहचान किये बिना उन्हें गुरु मान लेता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रष्ट आचरण वाले बाबाओं को चिन्हित किया जाना चाहिए.
https://www.youtube.com/watch?v=xQWL8HPXXsw
Video: Tarun Sagar, known as an unconventional Monk for his lectures being extremely critical of common practices and views, sat down with Anuradha Sen Gupta and discussed everything extensively. Watch to find out his views.
यह भी पढ़ें – जैन दिगंबर मुनि नग्न क्यूँ रहते हैं? Why don’t Digambar monks wear clothes?
आतंकी हिंसा सबसे बुरी
जैन मुनि ने धर्म के नाम पर हिंसा को सबसे खतरनाक बताते हुए कहा कि हर तरह की हिंसा बुरी होती है लेकिन धर्म के नाम पर हिंसा सबसे खतरनाक है. इस विजयादशमी पर दुनिया से आतंकवाद को खत्म करना ही उनका संदेश है.
हजार साल बाद धर्म को जला दो
अपने कड़वे प्रवचनों के लिए मशहूर जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने फिर कड़वे बोलों से बुराइयों पर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि 50 साल बाद भोजन बदल दो, 100 साल बाद मकान को बदल दो यानी गिरा दो और हजार साल बाद धर्म को जला दो.
जैन मुनि ने कहा कि हजार साल में धर्म में समय के साथ आई बुराई गंदगी और कचरा शामिल हो जाता है. धर्म को जलाने से गंदगी कचरा तो जल जाएगा और धर्म तो सोना होता है जो जलने से कुंदन बन जाएगा.
————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube