गुरमीत राम रहीम पर जत्थेदार का बड़ा बयान, डेरा प्रेमियों को दिया न्योता
अमृतसर, 30 अगस्त; श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने मंगलवार को इमरजेंसी प्रैस कांफ्रैंस बुला पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अदालत की तरफ से गुरमीत राम रहीम पर सुनाए गए फैसले का स्वागत किया है.
जत्थेदार ने कहा कि अदालत का फैसला चाहे देर से आया है परन्तु यह प्रशंसनीय है जिससे साबित होता है कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। जत्थेदार ने डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़े सिख परिवारों को गुरू घरों में आने का न्योता दिया है।
यह भी पढ़ें – सिख धर्म की सिंह सभा – बच्चों की मिली सिख धर्म की शिक्षा
सिंह ने कहा कि गुरमीत राम रहीम का सत्य सभी के सामने आ चुका है और डेरों के साथ जुड़े सिख परिवारों को इस झूठे घर को छोड़ कर गुरू नानक के सच्चे घर के साथ जुड़ना चाहिए जिसका वह स्वागत करेंगे और उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे.
यह भी पढ़ें – गुरमीत राम रहीम के लाखों अनुयायियों की वजह क्या है?
उन्होंने कहा कि शिरोमणि समिति मालवा में सिख धर्म के प्रचार के लिए विशेष मुहिम चलाएगी जिसके लिए विशेष पैनल बनाया जाएगा अौर सिखों को डेरावाद से जुड़ने से बचाया जा सकेगा.
——————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.