Post Image

करवाचौथ 2020 : जानिए करवाचौथ व्रत के उद्यापन की विधि

करवा चौथ का त्योहार 4 नवबंर 2020 को मनाया जाएगा.  शास्त्रों के अनुसार जब महिलाओं को करवाचौथ का व्रत करते हुए काफी समय हो जाए तो वह अपनी इच्छा के अनुसार करवाचौथ व्रत की उद्यापन विधि अपना कर इसे खोल सकती हैं.



यदि आप भी करवाचौथ व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं तो आज हम आपको इसकी संपूर्ण विधि बताएंगे. तो चलिए जानते हैं करवा चौथ व्रत की उद्यापन विधि.

यह भी पढ़ें – करवाचौथ 2020 :जानिए क्या पति भी रख सकते हैं करवाचौथ का व्रत

करवाचौथ व्रत उद्यापन विधि

करवाचौथ के व्रत का उद्यापन करवा चौथ के दिन ही किया जाता है.

इस दिन आप सूर्योदय से पहले उठें और अपनी रसोई की अच्छी तरह से सफाई करके स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें.

करवाचौथ  व्रत उद्यापन विधि के लिए अपने घर में हलवा और पूरी बनाएं.

इसके बाद इन पूरियों को चार- चार के ढेर में तेरह जगह पर रखें और इनके ऊपर हलवा भी रखें.

यह भी पढ़ें-करवाचौथ 2020: जानिये क्या हैं करवाचौथ व्रत के नियम

इसे भी देंखे त्योहार पर दें ये तोहफा परिवार को 

हलवा रखने के बाद इनके ऊपर साड़ी और ब्लाउज के साथ – साथ अपनी इच्छा के अनुसार दक्षिणा भी रखें. इन पूरियों के आसपास चावल और कुमकुम लगाएं.

यह सब कार्य करने के बाद अपनी सास के पैर छुकर उन्हें यह सब दे दें.

यह सब कार्य करने के बाद अपने घर में तेरह ब्राह्मण को भोजन के लिए आमंत्रित करें और उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराएं.

फिर उन सभी ब्राह्मणों का भी पूजन करें और उन्हें दक्षिणा देकर उनके चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें.

इसके  बाद गाय को भी भोजन अवश्य कराएं और गौ माता का भी आशीर्वाद लें.



करवाचौथ व्रत उद्यापन विधि को संपन्न करने के बाद चौथ माता का ध्यान करें और उनसे उद्यापन में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा याचना करें.

[video_ads]
[video_ads2]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta