Kedarnath Shrine Door Closed for 2017 : केदारनाथ धाम के द्वार जाड़ों के लिए बंद
आज भैयादूज के पावन दिन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर हिंदू धर्म के सबसे पावन धाम केदारनाथ के द्वार जाड़ों भर के लिए बंद कर दिए गए। अब 6 महीने तक उखीमठ मे विराजेंगे भगवान।
https://www.facebook.com/religionworldIN/posts/1930587473930540
शुक्रवार, 20 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के भी पट बंद हुए थे….
गंगा मैया के मंदिर का निर्माण गोरखा कमांडर अमर सिंह थापा द्वारा 18 वी शताब्दी के शुरूआत में किया गया था वर्तमान मंदिर का पुननिर्माण जयपुर के राजघराने द्वारा किया गया था।प्रत्येक वर्ष मई से अक्टूबर के महीनो के बीच पतित पावनी गंगा मैंया के दर्शन करने के लिए लाखो श्रद्धालु तीर्थयात्री यहां आते है। प्रत्येक वर्ष दीवाली में जब गंगोत्री मंदिर बंद होने पर जाड़ों में देवी गंगा को एक बाजे एवं जुलुस के साथ मुखबा गांव में लाया जाता है। इसी जगह जाड़ों के 6 महीनों, बसंत आने तक गंगा की पूजा होती है जब प्रतिमा को गंगोत्री वापस लाया जाता है।