Post Image

गुरुद्वारों की सरायों को क्वारंटीन के लिए रखें तैयार: ज्ञानी हरप्रीत सिंह

अमृतसर,26 मार्च; श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दुनिया भर में बसे सिखों को आदेश जारी किया है कि वह जरूरत पड़ने पर सभी गुरुद्वारा साहिबान की सरायों को क्वारंटीन के लिए तैयार रखें।



विदेशों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए गुरुघरों के खजानों का प्रयोग खुले दिल से किया जाना चाहिए।जत्थेदार ने कहा कि गुरुद्वारा साहिबान में हर रोज की मर्यादाओं को छोड़कर आगामी दो सप्ताह तक कोई भी बड़े धार्मिक समागम का आयोजन न किया जाए। जिन समागमों की तारीख निर्धारित थी, उन्हें स्थगित कर दिया जाए।

दुनिया भर की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां, सिख संस्थाएं व सभा सोसाइटियां ‘गुरु की गोलक, गरीब का मुंह’ के सिद्धांत पर अमल कर अपने-अपने इलाके में जरूरतमंदों को हर तरह की मदद (लंगर, दवाएं व अन्य समान) के लिए आगे आएं।
मीडिया से बातचीत में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि दुनिया भर में सिख जहां भी हैं, वहां की सरकारों द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए दिए गए निर्देश का पालन करें।

हर सिख परिवार अपने घरों में रहें। गुरबाणी का पाठ करें और अकाल पुरख के आगे सरबत के भले की अरदास करें। खुद क्वारंटीन धारण करें। सिख धर्म में वहम का कोई स्थान नहीं है। अफवाहों से बचें और वाहेगुरु पर भरोसा रखें।



जत्थेदार ने कहा कि पूरी मानव जाति कोरोना वायरस से प्रभावित हो रही है। मानवता के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में उभरे इस वायरस के दौरान लोगों की मदद करना सिख कौम का फर्ज है। जत्थेदार ने सिख कौम को आदेश दिए कि उनके इस संदेश का पालन किया जाए।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta