Post Image

क्वारंटाइन के दौरान जानिये अकेलापन दूर करने के उपाय

कोरोना वायरस की इस जंग से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है. ऐसे में हमारे देश में सबने खुद को क्वारंटाइन करके रखा हुआ है. इस क्वारंटाइन पीरियड में जो लोग अकेले रह रहे हैं उन्हें कई अकेलापन और तनाव महसूस होता है.  यह वक़्त काफी पीड़ादायी होता है.



हर कोई इस अकेलेपन से निकलने का प्रयास करता है, लेकिन सही रास्ता न पता होने की वजह से वह इस अकेलेपन की भावना से निकल नही पाता. यदि कोई भी व्यक्ति अकेलेपन की भावना से निकलना चाहता है तो इन तरीकों को जरूर आजमा सकता है.

कुछ नया सीखने की कोशिश करे

आप इस दौरान कोई नई चीज सकते है. यदि आपको भाषा मे रुचि है तो कोई विदेशी भाषा सीख सकते है. संगीत, वाद्ययंत्र, नृत्य भी सीख सकते है. कुछ नया सीखने के दौरान आपके दिमाग को एक नई चुनौती मिलेगी, जिससे आपका ध्यान अकेलेपन से हटकर नई चुनौती से निपटने में लग जायेगा. धीरे धीरे अकेलेपन की भावना भी कम होने लगेगी.

खुद को अभिव्यक्त करे

अकेलेपन के दौरान हमारे अंदर भावनाओ का गुबार उठता है, लेकिन हमारे आसपास ऐसा कोई नही होता, जिससे हम अपना हाल बयां कर सके. इस स्थिति में आप चाहे तो एक डायरी लिख सकते है, या ब्लॉग के द्वारा खुद को दुनिया के सामने व्यक्त कर सकते है. इससे आपको भावनात्मक राहत मिलेगी. साथ ही आपके अंदर मौजूद लिखने की कला भी निखरेगी.

यह भी पढ़ें-क्वारंटाइन में कैसे रहे फिट और एक्टिव, जानिए कुछ हेल्दी टिप्स

किताबों से दोस्ती करे

कहते है कि एक अच्छी पुस्तक कई दोस्तों के बराबर होती है. आप किताबो से दोस्ती कर सकते है. अच्छी अच्छी किताबे पढ़े, जिससे आपके अंदर सकारत्मकता बनी रहे.

संगीत को सहारा बनाए

म्यूजिक हमारी भावनाओ को बहुत अधिक प्रभावित करता है. इसलिए इस दौरान अच्छा संगीत आपकी मनोदशा सुधारने में बहुत मदद कर सकता है.



ध्यान और योग अपनाएं

कहने को तो जिंदगी बहुत छोटी है, लेकिन जितने भी दिन है उन्हें बहुत अच्छे से जीना चाहिए. आप घर बैठे ध्यान और योगाभ्यास करके खुद को तनावमुक्त कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको एक मानसिक सुकून भी मिलेगा और आपके भीतर एक नयी ऊर्जा का संचार होगा.

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta