कुम्भ 2019: निरंजनी अखाड़े के पांच सौ साधुओं को नागा बनाने का प्रथम चरण हुआ पूर्ण
प्रयागराज, 30 जनवरी; कुम्भ में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की ओर से तकरीबन पांच सौ साधुओं को नागा बनाने के क्रम में पहला चरण पूरा हुआ. इसके तहत उन्हें संस्कार के साथ संन्यास की दीक्षा दी गई.
धर्मदंड लेकर निगरानी करते अखाड़े के कोतवालों की देखरेख में अखाड़े के पुरोहित आचार्य श्रीकृष्ण के आचार्यत्व में संगम किनारे जुटे साधुओं ने संगम स्नान किया. फिर स्वयं के लिए सत्रहवां पिंडदान करके संन्यासी बन गए. अवधूतों को नागा बनाने की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले उनका मुंडन संस्कार हुआ.संगम स्नान, भस्म स्नान, गोमूूत्र, गाय के गोबर, पंचगव्य, पंचामृत स्नान, संगम स्नान के बाद उन्हें लंगोटी दी गई. उनके शरीर पर लगाने के लिए बाबा विश्वनाथ मंदिर की भभूत और दंड बनाने के लिए पलाश सहित अन्य पूजा सामग्री काशी, हरिद्वार से लाई गई.परंपरानुसार यज्ञोपवीत के बाद उन्हें पलाश का दंड और कुल्हड़ का कमंडल दिया गया.
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी, श्रीमहंत आशीष गिरि, श्रीेमहंत दिनेश गिरि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
============================
कुंभ 2019: बाबा रामदेव ने नागा साधुओं से की नशा छोड़ने की अपील
प्रयागराज, 30 जनवरी; योगगुरु बाबा रामदेव ने कुंभ मेला क्षेत्र में एक अनूठी पहल की. संतों से मिलने के क्रम में वह संगम लोअर मार्ग स्थित आवाहन अखाड़े की तेरह मढ़ी, सोरों परिवार के एक नागा साधु के शिविर में पहुंचे. वहां उन्होंने चिलम पीने से होने वाले नुकसानों की चर्चा के साथ ही साधु को चिलम न पीने की सलाह दी. उनसे चिलम छोड़ने की अपील करते हुए झोली फैलाकर उसे मांग लिया. इससे पहले उन्होंने नागा साधु को पतंजलि के उत्पादों से भरा एक बैग और कुछ राशि भी भेंट की. बाबा रामदेव के आग्रह को सहर्ष स्वीकार करते हुए नागा साधु ने चिलम उनकी झोली में डाल दी और इस सलाह के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया.
इसके बाद वह जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने उनके शिविर पहुंचे. बाबा रामदेव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से भी मुलाकात की. इस दौरान वह निरंजनी अखाड़े की ओर से आयोजित नागा संन्यासियों की संस्कार दीक्षा में भी शामिल हुए. संगम किनारे ही बाबा ने योगाभ्यास करते हुए महंत नरेंद्र गिरि सहित संतों को योग सिखाया.
=============
योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज, 30 जनवरी; प्रयागराज की धरती पर 132 साल बाद एक बार फिर कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई. इसके बाद सभी मंत्री संग सीएम योगी संगम नोज पहुंचे. वहां उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई.
कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि नमामि गंगे के कारण दुनिया के सामने कुंभ मेला उदाहरण बन गया है.सीएम योगी ने कुंभ स्नान को सफल बनाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रियों ने भी संगम में डुबकी लगाई. योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ दो दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री व स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री भी थे.