KUMBH 2019 : अयोध्या, लखनऊ एवं प्रयागराज में विचार कुम्भ का आयोजन
हिंदू धर्म के सबसे बड़े आयोजन कुम्भ में ज्ञान, चर्चा, विचार और और शास्त्रार्थ की पंरपरा सदियों से चली आ रही है। कुम्भ में जहां एक ओर संत समाज के लोग और धर्म के जानकार एकत्रित होते है तो दूसरी ओर राजनैतिक सत्ता, समाज में कार्य करने वाले विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधि आते रहे है।
कुम्भ 2019 के पहले सरकार ने भी कुम्भ के विचार को और वृहद बनाने के लिए विचार कुम्भों आयोजन स्थल एवं तिथियों को तय कर दिया गया है। अयोध्या में ‘समरसता-कुम्भ‘ का आयोजन आगामी 15 व 16 दिसंबर को, लखनऊ में ‘युवा-कुम्भ‘ का आयोजन 22 व 23 दिसम्बर को तथा प्रयागराज में ‘संस्कृति-कुम्भ‘ का आयोजन 30 जनवरी, 2019 को होगा। वाराणसी एवं वृंदावन में दो विचार कुम्भों का आयोजन पहले ही हो चुका है।
कुम्भ की महिमा बताते हुए पुरी शंकराचार्य ने बताया कि कैसे कुम्भ में हमेशा से समाज को दशा-दिशा देने के लिए चिंतन होता आया है।आप भी सुनिए…