Post Image

कुंभ मेला 2021: पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं हरिद्वार कुंभ में

हरिद्वार, 27 फरवरी; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरिद्वार कुंभ में बुलाने की तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिले संकेत के बाद इसे लेकर तैयारी तेज कर दी गई है.



हालांकि कुंभ मेला अधिष्ठान की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं. वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरिद्वार आने का निमंत्रण पहले ही दे चुका है. परिषद का कहना है कि प्रधानमंत्री के हरिद्वार आगमन पर परिषद उनका भव्य स्वागत करेगी.

12 से 15 अप्रैल या फिर 21-22 अप्रैल की तिथि को प्रधानमंत्री के कुंभ के दौरान हरिद्वार आगमन के लिए मुफीद माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें-स्वामी तेजेशानंद बने श्री पंचायती अखाड़ा आनंद के महामंडलेश्वर

कुंभ मेला अधिष्ठान के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के आने की संभावनाओं के मद्देनजर कुंभ के लिए नीलधारा गंगा किनारे बनाए जा रहे मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं को उस अनुरुप तैयार किया जा रहा है.

ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ा तो कोई व्यवहारिक दिक्कत पेश न आए. मीडिया सेंटर के आसपास तैयार किए जा रहे स्विस कॉटेज आदि का निर्माण भी सुरक्षा आवश्यकताओं व व्यवस्थाओं के मद्देनजर कराया जा रहा है.



उधर, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि परिषद पहले ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री को कुंभ में आने का निमंत्रण दे चुकी है. ऐसे में अगर राज्य सरकार की ओर से भी इस किस्म की पहल की जा रही है कि तो अखाड़ा परिषद इसका स्वागत करता है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: राज्य सरकार के नए दिशा निर्देश का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: राज्य सरकार के नए दिशा निर्देश का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta