Post Image

महिला बॉक्सरों को जीतने पर मिली उपहार स्वरुप “गाय”

महिला बॉक्सरों को जीतने पर मिली उपहार स्वरुप गाय

हरियाणा, 1 दिसम्बर; अब तक आपने खिलाड़ियों को जीतने पर रुपये और मेडल मिलते सुना होगा लेकिन हरियाणा में मनोहर खट्टर के मंत्री ने एक अनोखी पहल कर सबको अचंभित कर दिया. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला बॉक्सर को गाय गिफ्ट दी. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा, “जाओ दूध पीयो और ताकत ही नहीं खूबसूरती बढ़ाओ.”

यूं तो सरकार बतौर इनाम तमाम तरह की घोषणाएं करती हैं जिनमें सरकारी नौकरी, जमीन और लग्जरी कारें आदि आती हैं. हरियाणा के पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इस सूची में गायों को भी जोड़ दिया. रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान युवा महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप्‍स में पदक जीतने वाले राज्‍य के खिलाड़‍ियों को सम्‍मानित किया गया. धनखड़ बॉक्सिंग हरियाणा एसोसिएशन के प्रमुख हैं और उन्‍होंने इस कार्यक्रम में मुक्‍केबाजों के लिए गाय के दूध के ”फायदे” गिनाए.

यह भी पढ़ें – कम खर्च में सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल की गाय है थारपारकर

धनखड़ ने कहा, इनाम में दी जाने वाली गाएं देसी होंगी जो दिन भर में 10 लीटर से ज्‍यादा दूध देंगी.सभी छह मुक्‍केबाजों- नीतू (48 किलो वर्ग), ज्‍योति गुलिया (51 किलो वर्ग), साक्षी धंदा (54 किलो), शशि चोपड़ा (57 किलो) और कांस्‍य पदक जीतने वाली अनुपमा (81 किलो, नेहा यादव (81+ किलो) के पते नोट कर लिए गए हैं.गाय उनके दरवाजे पर सरकार की ओर से पहुंचा दी जाएगी.”

मंत्री जी के अनोखे इनाम के बाद सभी लोग हैरान हैं. इनाम पाने वाली नीतू का कहना है कि, मुझे बहुत से इनाम मिले, धार्मिक मूर्तियों से लेकर किताबों तक, मगर मुझे कभी गाय नहीं दी गई और मुझे यह बेहद पसंद हैं.पिछले साल मैंने पेपर में पढ़ा था कि रियो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली साक्षी मलिक को चांदी की गाय दी गई थी.मगर एक असली गाय मिलना मेरे परिवार के लिए खजाने की तरह है.”

यह भी पढ़ें – भारत की देसी गाय : “साहिवाल गाय”

जब पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ से इस विषय पर बात की गयी तो उन्होंने कहा, “ मैं वहीं दे सकता हूं, जो मेरे पास है.” उन्होंने आगे कहा कि, ”गाय के दूध में (भैंस के दूध के मुकाबले) कम वसा होती है और ये बॉक्‍सर्स के लिए फायदेमंद है. गाय बहुत एक्टिव रहती है जबकि भैंस ज्‍यादातर वक्‍त सोती रहती है. हरियाणा में कहते हैं कि ताकत चाहिए तो भैंस का दूध, और खूबसूरती और दिमाग चाहिए तो गाय का दूध. इन मुक्‍केबाजों ने दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया है और हम उन्‍हें और अच्‍छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं.

————————————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta