जैन धर्म, अनुयायी और जनसमाज विषय पर 2 सितंबर को व्याख्यान
उज्जैन, 1 अगस्त; श्रीमती ओमवती शर्मा जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विभिन्न धर्मों पर अलग-अलग शहरों में व्याख्यान होगा. इस व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत उज्जैन से होगी. ट्रस्ट अध्यक्ष प्रो. सूर्यप्रकाश व्यास के अनुसार 2 सितंबर की सुबह 11 बजे महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में जैन धर्म, अनुयायी और जनसमाज विषय पर व्याख्यान होगा. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर (राजस्थान) के प्रोफेसर धर्मचंद जैन संबोधित करेंगे. मुख्य अतिथि सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान के निदेशक प्रो. बालकृष्ण शर्मा होंगे. अध्यक्षता महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेशचंद्र पंडा करेंगे.
—————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.