क्रोध ही शत्रु का आधार है, अविद्या नष्ट करने पर होगी बुद्ध की प्राप्ति: दलाई लामा
वाराणसी, 1 जनवरी; वाराणसी में उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन हुआ है. इस सेमिनार में धर्मगुरु दलाई लामा ने भी शिरकत की. धर्मगुरु दलाई लामा ने इस आयोजन के समापन के दौरान कहा, “अविद्या को नष्ट करोगे तभी बुद्ध की प्राप्ति होगी. कर्म की वजह से ही दुख उत्पन्न होता है. दुनिया में सभी व्यक्ति सुख, खुशी और मित्र चाहते हैं. क्रोध ही शत्रु का आधार है. जो दुख हैं परेशानियां हैं वह समस्याएं हमारी पैदा की हुई हैं. इसका समाधान भी हमको ही निकालना होगा. सभी समस्याओं के मूल में मनुष्य की नकारात्मक भावनाएं हैं.”
यह भी पढ़ें-क्यों बनारस में बने ग्यासर वस्त्र पहनते हैं हिमालय के बौद्ध
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के समापन के दौरान धर्मगुरु ने कहा, “जब तक आपके अंदर बुरे विचार होंगे, आप मन का बेहतर उपयोग नहीं कर सकेंगे. भोगवादी समाज के विस्तार से आज संपूर्ण मानव समुदाय के समझ कई अनसुलझी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. भारत के प्राचीन ज्ञान में इतना सामर्थ्य है कि वह पूरी दुनिया की समस्याओं का समाधान कर सकता है.”
यह भी पढ़ें-वर्ष के अंत में बनारस आ रहे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा
संस्थान के कुलपति प्रो.गेशे नवांग समतेन ने कहा “धर्मगुरु के प्रयासों से लोग संपूर्ण विश्व में नैतिक आचरण को आगे बढ़ा रहे हैं.” सेमिनार के तीसरे सत्र का संचालन स्मिथ कॉलेज के प्रो. जे गारफील्ड ने किया. इस सत्र में कोलंबो विश्वविद्यालय श्रीलंका के प्रो. असंग तिलकरत्ने ने थेरवाद में मन की अवधारणा, पेरिस के भौतिक शास्त्री प्रो. मिचेल बिटबॉल ने अर्विन श्वेनगर, उपनिषद, तथा बौद्ध धर्म में मन की अवधारणा का वैज्ञानिक विवेचना पेश की. डॉ. थुबटेन जुम्पा ने बौद्ध धर्म में मन की प्रकृति पर अपना शोध प्रस्तुत किया. सेमिनार में सिक्किम के पूर्व उपराज्यपाल डॉ. बीपी सिंह, कुलसचिव आरके उपाध्याय, प्रो. हरिकेश सिंह आदि मौजूद रहे. सोमवार को दलाई लामा संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करने के साथ ही पुरातन छात्रों व यहां के शिक्षकों को आशीर्वचन देंगे.
———————————————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.