नई दिल्ली, 1 मई; लॉकडाउन के कारण लोगों का कामकाज ठप हो गया है। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के कई लोग रोजा नहीं रख पा रहे हैं।
इसी को देखते हुए शाहदरा के श्रीराजमाता झंडेवाले मंदिर की ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों को सहरी व इफ्तारी का समान मुहैया करवाया जा रहा है।
मंदिर के संस्थापक सदस्य राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि जिस कार्य में दयाभाव न हो वह धार्मिक नहीं हो सकता। कोरोना संकट के कारण लोगों को रोजा रखने में दिक्कत हो रही थी, यह बात जब उन्हें और मंदिर के सदस्यों को पता चली तो उन्होंने लोगों को रोजा व सहरी का सामान दिया।
राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि रमजान में भी राम नाम की सुगंध छिपी हैं, राम- रहीम, कृष्ण-करीम के खून का एक ही रंग है, फिर हम भेदभाव करके इंसानियत को शर्मसार क्यों करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इफ्तारी और सहरी की दिक्कत है उनके लिए मंदिर हमेशा खुला है।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in