लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक के कालबुर्गी के सिद्धालिंगेश्वर मेले में जुटी भीड़
भारत में हर ओर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग और घर में रहने के सारे नियमों की कड़ाई के बीच कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार को सारे नियम टूट गए। मामला एक धार्मिक आयोजन का था, जिसमें बड़ी संख्य़ा में भीड़ इक्टठा हो गई। कलबुर्गी में 16 अप्रैल यानि गुरूवार को सिद्धालिंगेश्वर मेले में लोगों ने सारे नियमों को तोड़कर हिस्सा लिया। इस घटना की जानकारी न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक पत्रकार ने अपने ट्विटर से दी।
A village in Chittapur of Kalburgi – deemed hotspot for #COVID19– violates lockdown restrictions to host Siddhalingeswara chariot festival as 100s gather. Kalburgi reported d first #COVID19 death in d country. Death toll in district now at 3 with 18 active cases@XpressBengaluru pic.twitter.com/Wx6uF31DXG
— Anusha Ravi Sood (@anusharavi10) April 16, 2020
इस घटना का वीडियो देखने से साफ होता है कि हज़ारों लोग एक रथ को खींच रहे हैं, जो मेले की पुरानी परंपरा से जुड़ा हुआ है। मेला कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चिट्टापुर में आयोजित किया गया था।
The chariot festival was held this morning despite district officials and temple trust members agreeing not to go ahead with the event. Village is just 4 Kms away from Wadi- town that has been sealed off due to #COVID19.
No FIRs filed till 4 PM. pic.twitter.com/fKKaKU0iIY— Anusha Ravi Sood (@anusharavi10) April 16, 2020
कलबुर्गी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस कार्यक्रम को करने की अनुमति जिलाधिकारी से नही ली गई थी।