Post Image

लक्जर में मिस्र की देवी की 27 प्राचीन मूर्तियां मिलीं

लक्जर में मिस्र की देवी सेखमेट की 27 प्राचीन मूर्तियां मिलीं

काहिरा, 5 दिसम्बर; मिस्र-यूरोप के एक पुरातत्व मिशन को मिस्र की देवी सेखमेट की 27 प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. मिस्र के प्राचीन वस्तुओं के मंत्रालय  के लक्जर शहर के पश्चिमी किनारे पर स्थित फैरोनिक किंग एमेनहोटेप तृतीय मंदिर के पास पाई गईं.

यह भी पढ़ें-नालंदा खंडहर को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

सुप्रीम काउंसिल ऑफ एंटीक्वीटीज (प्राचीन कालीन वस्तुएं) के महासचिव मुस्तफा वजीरी ने कहा, “सभी मूर्तियां काले ग्रेनाइट की बनी हैं.इन सभी की अधिकतम ऊंचाई दो मीटर के करीब है. इन मूर्तियों में से कुछ में देवी सेखमेट सिंहासन पर बैठी हुई मुद्रा में हैं और उनके बाएं हाथ में जीवन का प्रतीक चिह्न है.वहीं, कुछ मूर्तियों में वह खड़ी हुई मुद्रा में हैं.”

यह भी पढ़ें- महात्मा बुद्ध का भिक्षा पात्र काबुल से भारत लाने की मांग तेज

विभाग के प्रमुख हौरिग सौरोजियन ने कहा कि जमीन की ऊपरी परतों में मिली मूर्तियां सही अवस्था में पाई गई हैं, जबकि निचली परत से बरामद मूर्तियां खराब अवस्था में हैं. उन्होंने कहा, अब इन मूर्तियों के संग्रह के लिए साफ-सफाई और संरक्षण का काम किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें प्रदर्शित किया जाएगा.

—————————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta