Post Image

माघ मेला विशेष: विश्व हिन्दू परिषद शिविर में संत सम्मलेन का आयोजन : योगी आदित्यनाथ हुए शामिल, मेले का किया दौरा

माघ मेला विशेष: विश्व हिन्दू परिषद शिविर में संत सम्मलेन का आयोजन : योगी आदित्यनाथ हुए शामिल, मेले का किया दौरा

इलाहाबाद, 19 जनवरी; माघ मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में संत सम्मेलन का आयोजन आज हुआ। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से देवेश्वर मिश्रा, महामंत्री चंपतराय, अशोक तिवारी पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद माघ मेला क्षेत्र पहुंचे थे।

संत सम्मेलन की तैयारियों जोरदार तरीके से की गई थी। मंच को भगवा रंग दिया गया. मुख्य गेट से 3 द्वार बने, जिन पर बजरंग दल के कार्यकर्ता तैनात रहे। योगी आदित्यनाथ भी एक संत हैं ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि उनका इस सम्मेलन में मौजूद रहना बेहद आवश्यक है।

 

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भरी. संत सम्मेलन दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा जो 5:00 बजे तक चला. मुख्यमंत्री तकरीबन 2 घंटे तक संत सम्मेलन में शामिल होंगे इस सम्मेलन में राम मंदिर, गौरक्षक, आतंकवाद, धर्मातरण समेत कई अन्य मुद्दे होंगे जिन पर चर्चा होगी।

इस संत सम्मेलन में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र का दौरा किया और मेले मे  स्वच्छता की व्यवस्थाओं की मुख्यमंत्री ने की सराहना

  • अभूतपूर्व है इस वर्ष स्वच्छता की व्यवस्थाएं – महंत नरेन्द्र गिरी अध्यक्ष अखाड़ा परिषद

इस  माघ मेले में आजमाये गये स्वच्छता के इतंजाम को कुम्भ मे व्यापकता से प्रयोग मे लाया जाय- मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यानाथ

मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम मे स्वच्छता का मुद्दा सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा तथा मा. मुख्यमंत्री जी सहित कई वक्ताओं ने मेले में इस बार की गयी व्यापक सफाई व्यवस्था की सराहना की। कई प्रमुख वक्ताओं ने इस वर्ष माघ मेले की व्यवस्थाओं को लघु कुम्भ की संज्ञा देते हुए शौचालय, कचरा प्रबंधन तथा पर्यावरण के प्रति सजगता की सराहना की।

 

महंत नरेन्द्र गिरी जी ने कहा कि अब तक के इतिहार में पहली बार माघ मेले की सफाई की ऐसी व्यापक व्यवस्था की गयी है कि मेला क्षेत्र खुले मे शौच और दुर्गन्ध से मुक्त दिख रहा है।  मेला क्षेत्र में स्वच्छता की व्यवस्था को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व की कई सरकारों ने मेले के अन्य व्यवस्थाओं के बीच गंगा यमुना तट और तीर्थराज प्रयाग को स्वच्छ रखने का मुद्दा छूट जाता था। वर्तमान सरकार ने पतिपावनी नदियो और तीर्थराज की भूमि को जिस प्रकार 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन एवं स्नान के बाद प्रस्थान मे भी मेला क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ रखने में बडी उपलब्धि है। इस बार माघ मेले मे सफाई और शौचालय की सराहना कई वक्ताओं सहित स्वयं मा. मुख्यमंत्री जी ने की तथा यह उम्मीद जतायी कि माघ मेला 2018 मे स्वच्छता सम्बन्धी यह प्रयोग कुम्भ मेले में व्यापकता के साथ प्रयोग मे लाये जायेंगे तथा इस आयोजन को पूरी दुनिया के सामने मिशाल बनाकर प्रस्तुत करेंगे।

मा. मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम मे आने से पूर्व हेलीकाफ्टर से ही पूर्व मेला क्षेत्र की परिक्रमा की तथा जमीन पर उतरने के बाद गंगा जल से आचमन करने के लिए संगम तट तक गये वहां जाकर उन्होंने पतितपावन गंगा जल से आचमन किया तथा अपने ऊपर जल भी छिड़का। फिर गंगा मां और त्रिवेणी को प्रणाम करते हुए मा. मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम स्थल तक आ गये। संगम तट पर भ्रमण के दौरान मा. मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता सम्बन्धी व्यवस्था को गौर से देखा तथा सेक्टर 1 मे कुम्भ की तरज पर की जाने वाली सफाई व्यवस्थाओं एवं चिकित्सा व्यवस्था और पर्यटन विश्राम इत्यादि की जानकारी ली। इस अवतसर पर ठोस कचरे के टासर्फर स्टेशन पर मा. मुख्यमंत्री जी ने नये कचरा प्रबंधन प्रणाली के आधुनिक प्रयोगों की सराहना की। यूपीएचएसपी की सलाहकार श्रीमती सलोनी गोयल ने मा. मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि स्वच्छता के यह प्रयोग तथा डस्टबिनों में कूडा एकत्र कर मेला क्षेत्र से बाहर कर दिये जाने की आधुनिक व्यवस्था स्नान के पीक दिनों में भी पूरी तरह कारगर साबित हुयी है। मा. मुख्यमंत्री जी ने इस पर संतोष जताते हुते व्यवस्थाओं की सराहना की तथा वहां उपस्थित अधिकारियों से यह कहा कि स्वच्छता के पूरा प्रयोग को व्यापक रूप से कुम्भ आयोजन के पूरे क्षेत्र में संचालित किया जाय तथा यथासम्भव इस वर्ष माघ मेले में भी इसी तरह की व्यवस्थाये पूरी अवधि तक जारी रखी जाय।

================================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta