माघ मेला : तैयारी कुंभ 2019 की
इलाहाबाद में इस बार माघ मेला क्षेत्र की व्यवस्था कुम्भ 2019 के ट्रायल के रूप उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कर रही है। इस बार मेला क्षेत्र में लगभग पांच पालटून पुल का निर्माण किया जा चुका है इस बार मेला क्षेत्र में 15 घाटों का निर्माण किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति के लिये लगभग 95% पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। मेला क्षेत्र में लगभग 2000 शौचालय बनाये गए है। मेले की स्वच्छता बरकरार रहे इसलिए मेले में पेयजल की आपूर्ति के लिए इस बार आने वाले स्नानार्थियों को आरो वाटर उपलब्ध कराया गया है। सुरक्षा की व्यवस्था को देखते हुए 12 थानों का निर्माण किया गया है एक महिला थाना एक जल पुलिस , 2 फायर स्टेशन 36 पुलिस चौकी की स्थापना की गई है ।इस बार पूरे मेले को सुरक्षा की दृष्टि से 4 ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी ।
माघ मेले को स्वच्छता और सफाई के साथ मनाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ ंगगा मिशन की ओर से भी सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय का ओर कई जागरूकता अभियान जारी किए गए है। माघ मेले के पहले साधु संतों की शोभायात्रा निकाली गई। संतों ने गाजे बाजे के साथ प्रयाग की धरती को गुंजायमान कर दिया।
सौजन्य – Upasana TV
=======